सर्दियों में ठंड से नहीं ठिठुरेंगी गायें, जेल में कैदी पुराने कंबलों से बनाएंगे 'काऊ कोट'
Advertisement

सर्दियों में ठंड से नहीं ठिठुरेंगी गायें, जेल में कैदी पुराने कंबलों से बनाएंगे 'काऊ कोट'

फर्रुखाबाद के जेल अधीक्षक बी एस मुकुंद की पहल पर गायों को सर्दी से बचाने के लिए कैदी पुराने और फटे हुए कंबल का इस्तेमाल कर काऊ कोट बनाने की व्यवस्था जेल में शुरू करने जा रहे हैं.

सर्दियों में ठंड से नहीं ठिठुरेंगी गायें, जेल में कैदी पुराने कंबलों से बनाएंगे 'काऊ कोट'

फर्रुखाबाद: गायों की रक्षा के लिए जेल प्रशासन एक नया कदम उठाने जा रहा है. फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदी काऊ कोट बनाएंगे. गायों को ठंड से बचाने के लिए यह पहल की जाएगी. इसके लिए जेल प्रशासन तैयारिंया करने में जुट गया है.

फर्रुखाबाद के जेल अधीक्षक बी एस मुकुंद की पहल पर गायों को सर्दी से बचाने के लिए कैदी पुराने और फटे हुए कंबल का इस्तेमाल कर काऊ कोट बनाने की व्यवस्था जेल में शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में गौशालाओं में जो गाय सर्दी से ठिठुर रही हैं, उनको कैदियों के कंबल से गर्मी मिलेगी. पुराने और फटे हुए कंबल, कपड़े और पॉलिथीन की मोटी चादर के साथ सिलाई करके गायों के लिए कोट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 

fallback

जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने कौशांबी में तैनाती के दौरान गायों को ठंड से बचाने के लिए जिला कारागार कौशांबी में तैनाती के दौरान काऊ कोट बनाए थे, जिसकी सराहना पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी. उन्होंने कहा कि यहां तैनाती के दौरान प्रयास रहेगा कि जितने भी पुराने कंबल हैं उनको काऊ कोट में तब्दील किया जाएं. जिनको यहां की स्थानीय गौशालाओं में रह रहीं गायों को देकर सर्दी से बचाने का प्रयास किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news