PUBG खेलते हुए परवान चढ़े प्यार के लिए पश्चिम बंगाल की नाबालिग छात्रा ने अपना घर छोड़ दिया. किशोरी और युवक अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
Trending Photos
प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) से शुरू हुए प्यार की मंजिल में लड़की को अपना घर छोड़ने कि लिए मजबूर कर दिया. PUBG खेलते हुए परवान चढ़े प्यार के लिए पश्चिम बंगाल की नाबालिग छात्रा ने अपना घर छोड़ दिया. प्रेमी के लिए लड़की 1250 किमी दूर से पश्चिम चलकर यूपी के फिरोजाबाद आई. किशोरी और युवक अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.
ये है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल की नाबालिग किशोरी की दोस्ती ऑनलाइन गेम (Online Game) पबजी खेलने के दौरान फिरोजाबाद के संतनगर निवासी युवक से गई. नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद बातों का दौर चला और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद किशोरी और युवक योजना बनाकर अपनों घरों से भाग गए.
पबजी के जरिए हुई दोस्ती
फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर निवासी अजय नामक युवक मेहंदी लगाने का कार्य करता है. वह अक्सर पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी आता-जाता रहता है. ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए इस युवक की दोस्ती पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग किशोरी से हो गई थी. काफी दिनों तक फेसबुक (Facebook) के जरिए दोनों में खूब बातें हुईं. इस दौरान युवक ने किशोरी को न केवल अपने प्रेमजाल फंसा लिया बल्कि उसने किशोरी से उसका पता भी पूछ लिया.
करीब एक महीने से रह रहे थे साथ
युवक योजनाबद्ध तरीके से पश्चिम बंगाल गया और किशोरी को वहां से बहला-फुसलाकर ले आया. पिछले एक महीने से यह दोनों यही रह रहे थे. किशोरी के गायब होने पर उसके पिता ने पश्चिम बंगाल पुलिस को इसकी जानकारी दी. साथ ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से भी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो लड़की की लोकेशन फिरोजाबाद में ट्रेस हुई.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा और स्थानीय पुलिस ने लड़की को खोज निकाला है. गुरुवार को इस लड़की का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं. किशोरी को बरामद कर लिया गया है. बताया कि इसका केस पहले से ही पश्चिम बंगाल में दर्ज है.
WATCH LIVE TV