Interview Questions: किस प्रोसेस को कटरीना नाम दिया गया है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
Advertisement

Interview Questions: किस प्रोसेस को कटरीना नाम दिया गया है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

ढेर सारी किताबें, समय और एकाग्रता का मूल मंत्र अगर आपने रट लिया, तो आप कोई भी एग्जाम पास कर सकते हैं. जनरल नॉलेज को किसी एक या दो किताब में इकट्ठा कर के नहीं रखा जा सकता. ये इतना बड़ा विषय है, जिसे जितना भी पढ़ा जाए कम है.

 Interview Questions: किस प्रोसेस को कटरीना नाम दिया गया है? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब

Interview Tricky Questions: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना इतना आसान नहीं होता है. ढेर सारी किताबें, समय और एकाग्रता का मूल मंत्र अगर आपने रट लिया, तो आप कोई भी एग्जाम पास कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को कई विषय पढ़ने पड़ते हैं. उनमें से एक है जनरल नॉलेज, जिसमें हर दिन कुछ नया जुड़ता रहता है. जनरल नॉलेज को किसी एक या दो किताब में इकट्ठा कर के नहीं रखा जा सकता. ये इतना बड़ा विषय है, जिसे जितना भी पढ़ा जाए कम है. ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें कंपटीटिव एग्जाम में पूछा जाता है. चलिए देखते हैं, क्या आप इनका जवाब दे पाते हैं...

सवाल: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी कहां स्थित है?
जवाब: देहरादून में.

सवाल: कटरीना नाम किसे दिया गया है?
जवाब: प्रभंजन को (fragmentation).

सवाल: इसरो(ISRO) का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन

सवाल: भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) का कार्यकाल कितना होता है?
जवाब: जितने समय तक राष्ट्रपति चाहे.

Interview Question: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ना शुरू कर देती है ? जानें इंटरव्यू के अजीब-गरीब सवालों के जवाब

सवाल: कौन सा पक्षी पीछे की ओर उड़ सकता है?
जवाब:  हमिंगबर्ड.

सवाल: विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: नील नदी.

सवाल: भारत में प्रोफेशनल 20- 20 क्रिकेट लीग को क्या कहते हैं? 
जवाब: आई.पी.एल.

सवाल: कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है?
जवाब:  रेस्पिरेटरी सिस्टम पर (सांस लेने वाले सिस्टम पर).

सवाल: विश्व पुस्तक दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 23 अप्रैल.

सवाल: पुलवामा हमला कब हुआ था?
जवाब:  14 फरवरी 2019.

WATCH LIVE TV

Trending news