लखनऊ: गोमती नगर एनकाउंटर में क्राइम ब्रांच टीम के 2 सिपाही और एक कांस्टेबल को लगी गोली, एक बदमाश भी घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1009327

लखनऊ: गोमती नगर एनकाउंटर में क्राइम ब्रांच टीम के 2 सिपाही और एक कांस्टेबल को लगी गोली, एक बदमाश भी घायल

प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे गोमती नगर थाने की पुलिस रेलवे ट्रैक के आसपास सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

लखनऊ: गोमती नगर एनकाउंटर में क्राइम ब्रांच टीम के 2 सिपाही और एक कांस्टेबल को लगी गोली, एक बदमाश भी घायल

विशाल सिंह/लखनऊ: राजधानी लखनऊ की पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात को मुठभेड़ हो गई. यहां के गोमती नगर इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बदमाश भागने लगें. जब पुलिस उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिससे 2 क्राइम ब्रांच टीम के सिपाही और एक थाने का सिपाही घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

सर्च अभियान चला रही थी पुलिस 
प्रभारी निरीक्षक केशव तिवारी ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे गोमती नगर थाने की पुलिस रेलवे ट्रैक के आसपास सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की गोली से आरक्षी रामनिवास, मुकेश चौधरी और नरेंद्र बहादुर जख्मी हो गए.वहीं, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है

कई थानों की पुलिस मौके पर पुहुंची 
पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है. पुलिस टीम पर फायरिंग की सूचना पर आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. सूचना मिलने पर गोमती नगर विस्तार, विभूति खंड, चिनहट सहित आसपास के कई थानों की पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. वही डीसीपी पूर्वी संजय सुमन एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं, बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल और  एक बैग बरामद हुआ है. 

WATCH LIVE TV

Trending news