अतिक्रमणकारियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की 15 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Advertisement

अतिक्रमणकारियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की 15 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

बुधवार को प्रशासन ने भू माफिया के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. जमीन को चिन्हित किये जाने के बाद प्रशासन ने इस पर एक्शन लेते हुए जेसीबी से अस्थाई निर्माण को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफिया में हड़कंप मच गया है. 

अतिक्रमणकारियों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों रुपये की 15 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

आशीष द्विवेदी/हरदोई: हरदोई जिले में एंटी भू माफिया अभियान के तहत प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को प्रशासन ने भू माफिया के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. जमीन को चिन्हित किये जाने के बाद प्रशासन ने इस पर एक्शन लेते हुए जेसीबी से अस्थाई निर्माण को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफिया में हड़कंप मच गया है. 

हरदोई जिले में एंटी भू माफिया अभियान के तहत सदर तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एसडीएम सदर दीक्षा जैन के निर्देश पर शहर से सटे नानकगंज में बुलडोजर से अतिक्रमण को ढहा दिया गया. दरअसल नानकगंज गांव में करोड़ों रुपये की कीमत की चारागाह, जंगल ढाक और नवीन पट्टे की करीब 15 बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था.

एंटी भूमाफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन को खाली करने के लिए सभी को नोटिस दिए गए थे, जिसके बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अवैध रूप से किए गए अस्थाई निर्माण को ढहाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है. इस प्रशासनिक कार्रवाई से भू माफिया में हड़कंप मच गया है.

इस बारे में एसडीएम सदर दीक्षा जैन का कहना है कि शहर के किनारे स्थित नानकगंज गांव में करोड़ों रुपये कीमत की जंगल ढाक, चरागाह और नवीन पट्टे की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. अवैध रूप से कब्जा की गई इस जमीन से अस्थाई निर्माण को हटावाकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जमीन को मुक्त कराया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news