रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 450 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर करने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Advertisement

रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 450 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

28 जनवरी तक ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के फेरे बदले गए है. यानी की कुछ ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया जाएगा तो कुछ का बीच स्टेशन तक सीमित कर किया जाएगा. इंडियन रेलवे ने इस सिलसिले में सूचना भी जारी की है.

रेलयात्री ध्यान दें! रेलवे ने 450 ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्लीः रेलवे यात्री अलर्ट हो जाएं. अगर आपने ट्रेन से सफर करने की कोई योजना बना रखी हैं तो एक बार एनटीईएस (NTES) पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें. नहीं तो आपको नुकसान के साथ-साथ परेशानी भी झेलना पड़ जाएगा. दरअसल, इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने एक नहीं दो नहीं बल्कि लगभग 481 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि देशभर में सर्द मौसम का कहर जारी है लगातार बढ़ती ठंड ने रेलवे की परेशानी बढ़ा दी है. 

UP में 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 8085 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा जगह-जगह हो रही मरम्मत और पूरे देश में रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से यह भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. रेलवे ने नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली की ऑफिशियल वेबसाइट पर रद्द ट्रेनों की सूची जारी की है. 

कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ (24 जनवरी को रद्द)
22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ (23 जनवरी को रद्द) 
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (23 से 27 जनवरी तक रद्द) 
डाउन में भी भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 23 से 27 रद्द रहेगी. 
13236 दानापुर-साहिबगंज 
13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (24 से 28 जनवरी रद्द)
15553 जयनगर- भागलपुर (24-28) 
15554 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (23-27 जनवरी रद्द) 
13242 राजेंद्रनगर– बांका (24-26) 
13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (25-27 जनवरी) तक रद्द की गई है.

चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों को थोड़ी राहत थोड़ी पाबंदी, Rally-Road Show पर ब्रेक, जानें कब तक

ट्रेनें रद्द और बदले गए फेरे
रेलवे ऑफिसर्स के अनुसार, 28 जनवरी तक ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के फेरे बदले गए है. यानी की कुछ ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया जाएगा तो कुछ का बीच स्टेशन तक सीमित कर किया जाएगा. इंडियन रेलवे ने इस सिलसिले में सूचना भी जारी की है.

9 पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी
जानकारी के मुताबिक, साहिबगंज-जमालपुर, भागलपुर-जमालपुर, जमालपुर-क्युल के बीच चलने वाली 9 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 22 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा. 
13409/13410 मालदा-क्युल 28 जनवरी तक भागलपुर स्टेशन तक ही चलेगी. 

PM Kisan 10th Installment: किसानों को अब और नहीं होगी परेशानी, जानें किस तारीख तक ट्रांसफर होगी 10वीं किस्त

13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस आसनसोल होकर चलेगी
12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस भाया साहिबगंज चलेगी
 
12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 23, 24 और 26 जनवरी को, 12335/12336 भागलपुर लोकमान्य तिलक व 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और 09452 भागलपुर-गांधीधाम बांका-जसीडीह-क्युल होकर चलेगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news