मांओं को रेलवे का गिफ्ट: बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन?
Advertisement

मांओं को रेलवे का गिफ्ट: बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन?

 भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें बच्चा लेकर सफर करने वाली महिलाओं के लिए लोअर बर्थ में बेबी बर्थ (Baby Berth) लगाया गया है, जिससे मां और बच्चा आराम से सो सकेंगे. 

मांओं को रेलवे का गिफ्ट: बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन?

Indian Railway: छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाली मांओं को बच्चा लेकर सोने में दिक्कत होती है, जिससे निजात दिलाने भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें बच्चा लेकर सफर करने वाली महिलाओं के लिए लोअर बर्थ में बेबी बर्थ (Baby Berth) लगाया गया है, जिससे मां और बच्चा आराम से सो सकेंगे. शुरुआत में इसे बस एक ट्रेन में शुरू किया गया है. यात्रियों की प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे और ट्रेनों में बढ़ाया जा सकता है.

मदर्स डे पर दिया तोहफा
मदर्स डे (8 मई) पर मांओं को खास तोहफा देते हुए, उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में बताया है कि लखनऊ मेल में कोच नंबर 194129/बी4 में बर्थ नंबर 12 और 60 में बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है. 

 

महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे की ओर से अकेली सफर करने वाली महिला को, गर्भवती व पांच साल के कम उम्र के बच्चे के साथ चलने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई कम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रेलवे की इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी. 

बदले बार खोलने के नियम, बिजनेस और पर्सनल लाइसेंस लेना हुआ आसान, जानें कैसे

नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त किराया 
रेलवे ने इस सुविधा को अभी टेस्टिंग के लिए ट्रेन में इसे लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ में ऐसी व्यवस्था की गई है. रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा.

Watch live TV

Trending news