घूमने का है शौक तो IRCTC लाया है शानदार ऑफर, इस Tour Package से मिलेंगे कई फायदे
Advertisement

घूमने का है शौक तो IRCTC लाया है शानदार ऑफर, इस Tour Package से मिलेंगे कई फायदे

 IRCTC की स्वदेश दर्शन योजना के तहत शुरू किये गये इस पैकैज में अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मन्दिर, गंगासागर, काली मंदिर जैसे स्थलों के दर्शन कर सकेंगे 

घूमने का है शौक तो  IRCTC लाया है शानदार ऑफर, इस Tour Package से मिलेंगे कई फायदे

Indian Railways: अगर आप भी अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं या ओडिशा के कोणार्क मंदिर घूमना चाहते हैं, तो आज ही IRCTC की स्वदेश दर्शन योजना के तहत शुरू किये गये इस पैकैज का लाभ ले सकते हैं. जी हां, IRCTC स्वदेश दर्शन योजना के तहत अलग-अलग जगह की यात्रा कराता है. इस बार के पैकेज में वाराणसी, अयोध्या, गंगासागर और कोणार्क मंदिर जैसे स्थलों को शामिल किया गया है, जहां आप दर्शन कर सकते हैं. इसके लिये आप एसी और नॉन एसी दोनों तरह की टिकट कर सकते हैं.

कहां-कहां कर सकते हैं दर्शन
अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर,  बैद्यनाथ मन्दिर, गंगासागर, काली मंदिर, जगन्नाथ मन्दिर और कोणार्क मन्दिर, जैसे स्थलों के दर्शन इस पैकेज के तहत कराए जाएंगे.

9 दिनों में होंगे दर्शन
यह ट्रेन 23 अप्रैल से 1 मई तक 9 दिनों के लिए चलाई जाएगी. थर्ड एसी में सफर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 23830 रुपये और नॉन एसी के लिए 16700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने के खर्च को भी शामिल किया गया है. 

बुकिंग ऐसे करें
बुकिंग करने के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित IRCTC के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. 
आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. इसके लिए IRCTC की बेवसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा.

Gudi Padwa 2022: क्यों खास है गुड़ी पड़वा का त्योहार, जानें इससे जुड़ीं मान्यताएं

यूपी-उत्तराखंड हलचल: इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, एक क्लिक पर पढ़ें आज के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news