Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का शुद्ध मन से करें जाप, कान्हा हर लेंगे सारे कष्ट
Advertisement

Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का शुद्ध मन से करें जाप, कान्हा हर लेंगे सारे कष्ट

Krishna Janmashtami 2022: मान्यता है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से भगवान श्रीकृष्ण को याद कर ले, तो उसकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. ऐसे में हम कुछ मंत्र लेकर आए हैं, जिनका जाप कर आप भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पा सकते हैं. 

Janmashtami 2022: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मंत्रों का शुद्ध मन से करें जाप, कान्हा हर लेंगे सारे कष्ट

Krishna Janmashtami 2022 Date: हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है. जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल जन्माष्टमी की तिथि को लेकर काफी असमंजस है. कुछ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी की बात कह रहे हैं. जबकि कुछ लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने की बात कर रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, भादो मास की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त की रात 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी.

मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) का जन्म हुआ था. इस दिन उनके बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी की पूजा विधि-विधान से करने वाले भक्तों पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते वक्त कुछ मंत्रों का जाप करने से विशेष लाभ मिलता है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में...

1. हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे...

2. ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः

3. ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात.

4. ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे।
सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।

5. ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय

यह भी पढ़ें- Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर जरूर करें यह काम, घर आएगी सुख-समृद्धि, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

6. हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।
आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।

7. ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा 

8. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे.
हे नाथ नारायण वासुदेवा..

9. कृष्णःकर्षति आकर्षति सर्वान जीवान्‌ इति कृष्णः॥ 
ओम्‌ वेदाः वेतं पुरुषः महंतां देवानुजं प्रतिरंत जीवसे ॥

10. 'नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'

जन्माष्टमी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें-: 

  1. भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी प्रिय है. ऐसे में इस दिन पूजा में बांसुरी जरूर शामिल करें. 
  2. जन्माष्टमी की पूजा में भगवान कृष्ण के साथ गाय-बछड़े की मूर्ति जरूर रखें. 
  3. लड्डू गोपाल को चढ़ने वाले भोग में तुलसीदल (तुलसी के पत्ते) जरूर डालें. 
  4. भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख से खास लगाव है. ऐसे में मोर पंख जरूर कर ले आएं और पूजा में शामिल करें. 
  5. लड्डू गोपाल को वैजयंती माला पहनाना ना भूलें. साथ ही माखन मिश्री का भोग लगाएं. 
  6. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा है. इसलिए पूजा में छोटा पालना या झूला अवश्य शामिल करें. उसमें लड्डू गोपाल को आसन रखकर बैठाएं और पूजा करें.

यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami Photos: जन्माष्टमी पर घर ले आएं श्रीकृष्ण के पसंद की ये पांच चीजें, कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी यूपी-उत्तराखंड किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. 

Janmashtami 2022:18 या 19 अगस्त, जानें कब है जन्माष्टमी, और क्या है पूजा विधि और व्रत खोलने का सही समय

 

 

Trending news