सतीश कुमार/ जसपुर:  उत्तर प्रदेश के जसपुर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त करवाया. जी हां जसपुर में हाइकोर्ट के आदेशों के बाद एक बार फिरसे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. जसपुर क्षेत्र में मुख्य बाजार में उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई. SDM की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई देख इलाके में हडकंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर 
जसपुर नगरपालिका क्षेत्र में उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में नगरपालिका ओर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. वंही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित किया गया था.


जारी रहेगी कार्रवाई 
मिली जानकारी के मुताबिक 87 लोगो को चिन्हित किया गया था. उन्ही के खिलाफ अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है ओर आगे भी लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी. उपजिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विभागों को लेटर जारी सूची मंगाई गई है ओर विभाग द्वारा अतिक्रमण को लेकर जो नोटिस दिए गए है. उसकी प्रतिलिपि भी मंगाई गई है ओर जैसे ही कॉपी आ जाती है उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी. 


WATCH: कड़े कानून के बावजूद क्यों काबू में नहीं आ रहा 'लव जिहाद का जल्लाद', देखें क्या कहते हैं नेता और धर्मगुरु