झांसी: झांसी के सदर बाजार थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के तमंचे पर जमकर डिस्को करने का वायरल वीडियो की खबर जी यूपी-यूके पर दिखाए जाने के बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 9 पुलिसकर्मियों और एक दारोगा को निलंबित कर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग डीजे पर तमंचे पर डिस्को की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो झांसी के सदर बाजार थाना के आगंतुक कक्ष के सामने का दिखाई दे रहा है. डीजे की धुन पर डांस के दौरान एक सिपाही रिवॉल्वर का प्रदर्शन करता नजर आ रहा था.



एसएसपीसी शिवहरी मीना ने बताया कि सदर बाजार थाना में एक कर्मचारी के रिटायरमेंट कार्यक्रम में उसके घर वालों के द्वारा थाना परिसर में डीजे बजाया जा रहा था. उस दौरान कुछ आरक्षी व सब इंस्पेक्टर ने डांस किया, जिसमें कुलदीप सिंह यादव नामक व्यक्ति ने असलहा का प्रदर्शन किया, जिसको संज्ञान में लेते हुए 9 आरक्षी और एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और संबंधित कर्मचारी का असलहा सीज कर लिया गया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. 


WATCH LIVE TV