इत्र-जूता व्यवसायी के बाद अब मटर-दाल कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानें क्या मिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1064922

इत्र-जूता व्यवसायी के बाद अब मटर-दाल कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानें क्या मिला

जानकारी मिल रही है कि आईटी की टीमें शुक्रवार सुबह से ही मटर कारोबारियों के घर और दुकानों पर रेड डाल रही है. इस दौरान उनका पूरा घर और गल्ला खंगाला गया है. एक व्यापारी को इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए साथ भी ले गई है...

इत्र-जूता व्यवसायी के बाद अब मटर-दाल कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानें क्या मिला

कानपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जूते और इत्र कारोबारियों के यहां आयकर का छापा पड़ा था. अब इसे बाद मटर कारोबारी के ठिकानों की बारी है. दरअसल, मटर व्यवसायी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चालू है. आईटी विभाग की 5 टीमें मटर कारोबारी के कई ठिकानों पर रेड डाल रही हैं. जानकारी के मुताबिक, दाल कारोबारी के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि रेड की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है और बाकी कारोबारी भी सहम गए हैं.

राजनाथ सिंह के '3 CM बदलें या 10...' वाले बयान पर AAP प्रदेश प्रवक्ता का वार, बताया जनादेश का अपमान

व्यापारी को पूछताछ के लिए ले गई टीम
जानकारी मिल रही है कि आईटी की टीमें शुक्रवार सुबह से ही मटर कारोबारियों के घर और दुकानों पर रेड डाल रही है. इस दौरान उनका पूरा घर और गल्ला खंगाला गया है. एक व्यापारी को इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए साथ भी ले गई है. साथ ही, छापेमारी के दौरान पाए गए दस्तावेज और कागजातों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

लगातार चल रही आईटी रेड
गौरतलब है कि चुनाव से पहले यूपी में इनकम टैक्स की सख्ती जारी है. कई टीमें आए दिन किसी न किसी व्यापारी के घर पर जांच पड़ताल और छापेमारी के लिए पहुंच रही हैं. कन्नौज के इत्र काराबोरी पीयूष जैन के घर से यह रेड शुरू हुई जो पुष्पराज जैन, जूता व्यापारी, आदि के यहां से होकर अब दाल और मटर व्यवसायी तक पहुंची है. 

महिला दारोगा ने ऑन ड्यूटी शख्स से दबवाए पैर, फोटो वायरल होते ही लिया गया ऐसा एक्शन, कभी नहीं भूल पाएंगी

पीयूष जैन के घर से मिला था अरबों का कैश और जेवरात
बता दें, इनकम टैक्स की टीम ने पीयूष जैन के ठिकानों से अरबों रुपये का कैश और करीब 23 किलो सोना बरामद किया था. इसके बाद पुष्पराज जैन, मलिक मियां जैसे कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई. 

WATCH LIVE TV

Trending news