Zika Virus को लेकर CM Yogi कानपुर में करेंगे समीक्षा बैठक, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 106
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1024412

Zika Virus को लेकर CM Yogi कानपुर में करेंगे समीक्षा बैठक, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 106

जीका वायरस को लेकर कानपुर में सीएम योगी आज बैठक करेंगे. कानपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 105 हो गया है.

Zika Virus को लेकर CM Yogi कानपुर में करेंगे समीक्षा बैठक, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 106

कानपुर: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस (Zika Virus) के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) आज कानपुर पहुंकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं. दरअसल, 23 अक्टूबर को जीका का पहला मामला सामने आया था और देखते ही देखते संक्रमण तेजी से फैल गया. पहला केस मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग (Kanpur Health Department)अलर्ट पर था. इसके बावजूद, वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी आना चिंताजनक है. 

बढ़िया NRI नौकरी का झांसे में फंसकर गोवा से आगरा आए 4 लोग, इंटरव्यू के इंतजार में होटल रूम में रुके और हुआ कांड...

कानपुर मेडिकल कॉलेज में ही की जाएगी जांच
वायरस की जांच नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (NIV) पुणे और लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में जांच की जा रही है, लेकिन अब कानपुर मेडिकल कॉलेज में भी जीका की जांच की जाएगी. बाताया जा रहा है कि जल्द संजय गांधी इंटस्टीट्यूट (SGPGI) में भी जांच शुरू होने वाली है.

UPSSSC: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर भर्ती, आयोग ने जारी किया पेपर पैटर्न, पढ़ें पूरी डिटेल

बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश करेंगे जारी
प्रदेश में अब तक जीका के 106 मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 105 मामले कानपुर में हैं और 1 केस कन्नौज में पाया गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दूसरे जिलों में भी जीका को फैलने से रोकने के लिए उपाय किए जा रहे है. इसी को लेकर सीएम योगी आज कानपुर में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेदब्रत सिंह ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 3500 लोगों की जांच की जा चुकी है.

'अपराध वाला इत्र' बनाम 'रामराज की खुशबू'- सपा के परफ्यूम ने खुशबू की जगह फैलाई बयानों में तल्खियां

 

WATCH LIVE TV

Trending news