लॉन्च हुई Kashi Vishwanath Live Darshan App, अब भक्त मन भर कर सकेंगे बाबा के दर्शन
Kashi Vishwanath Live Darshan App: मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि जबसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना है, तबसे ही भक्तों की संख्या और बढ़ गई है. हर रोज ही देश के हर कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इसे देखते हुए ही यह ऐप लॉन्च करने का फैसला लिया गया...
Kashi Vishwanath Live Darshan App: शिव नगरी काशी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए अब भक्तों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब आप अपने फोन या कंप्यूटर के सामने बैठकर ही बाबा के लाइव दर्शन कर सकते हैं. दरअसल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बीते शुक्रवार ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में लाइव दर्शन ऐप लॉन्च की है. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि इस ऐप से श्रद्धालु सुगम दर्शन-पूजन कर सकते हैं. इसी के साथ प्रशासन को भी भीड़ को कंट्रोल करने में आसानी होगी.
IRCTC Shri Ramayana Yatra: 22 फरवरी से शुरू है स्वदेश दर्शन कार्यक्रम, जानें टाइमटेबल
मंदिर बनने के बाद से बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं, मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि जबसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना है, तबसे ही भक्तों की संख्या और बढ़ गई है. हर रोज ही देश के हर कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. इसे देखते हुए ही यह ऐप लॉन्च करने का फैसला लिया गया.
महाशिवरात्रि पर मिलेगी मदद
जानकारी के मुताबिक, अभी यह ऐप ट्रायल वर्जन में है. इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसपर हिंदी, इंग्लिश, और साउथ इंडियन भाषाओं में सूचना दी गई है. जल्द ही महाशिवरात्रि आने वाली है. माना जा रहा है कि इस ऐप की मदद से भीड़ कंट्रोल की जा सकेगी और सुरक्षा पर फोकस रखना भी आसान रहेगा. कुछ समय में ऐप में लाइव दर्शन-पूजन-आरती की भी व्यवस्था की जाएगी. इसपर काम चल रहा है.
बॉलीवुड कलाकार KRK ने लिया वचन! 'योगी जी जीते, तो भारत छोड़ दूंगा', यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
केवल महाशविरात्रि के लिए ही पंजीकरण
बता दें, इस ऐप पर अभी सिर्फ महाशविरात्रि के लिए पंजीकरण शुरू किया गया है. यह भी बस इसलिए किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं की संख्या का आकलन किया जा सके और क्राउड कंट्रोल में आसानी हो. ऐसा नहीं है कि ऐप पर रजिस्ट्रेशन के जरिये ही दर्शन-पूजन अनिवार्य होगा.
लॉन्च के बाद से ही रजिस्ट्रेशन शुरू
ऐप लॉन्च होने के कुछ समय में ही महाशिवरात्रि के लिए रजिस्ट्रेशन होने शुरू हो गए. इस ऐप के जरिए आप सुबह 4 बजे से लोकर रात 11 बजे तक किसी भी घंटे का पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक जितनी एप्लीकेशन आई हैं, उनमें सबसे ज्यादा सुबह 4-5 बजे के बीच वाले टाइम स्लॉट की ही हैं. शुक्रवार की रात 10.30 बजे तक शिवरात्रि की भोर के लिए 1668 रजिस्ट्रेशन आ गए थे. वहीं, बाकी समय के लिए भी कुछ रजिस्ट्रेशंस हुए हैं.
WATCH LIVE TV
बॉलीवुड कलाकार KRK ने लिया वचन! 'योगी जी जीते, तो भारत छोड़ दूंगा', यूजर्स ने कर दिया ट्रोल