आदित्य मोहन/कौशांबी: अभी हाल ही में हमने दिल्ली के कंझावला केस के बारे में सुना है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. जहां बीते 30 दिसंबर की रात को नशे में धुत 5 युवकों ने कार से एक्सीडेंट के बाद लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से भी सामने आया है, जहां कार सवार युवकों ने साइकिल सवार लड़की को करीब 200m तक घसीटा. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला
मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवखरपुर गांव की रहने वाली रेनू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कौशल्या देवी मंझनपुर के एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ती है. वह रोज की तरह रविवार को क्लास करने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी. तभी बाजापुर गांव के पास पीछे से आए कार सवार राम नरेश निवासी तुलसीपुर ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बेटी सड़क पर गिर पड़ी. कार चला रहे राम नरेश ने कार रोकने की बजाय बेटी पर कार चढ़ाकर भागने की कोशिश की. जिससे कौशल्या कार में फंसकर करीब 200 मीटर घिसटती चली गई. इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. कार में बैठे दूसरे लोग फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग शराब के नशे में धुत थे. आसपास के लोगों ने लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उसका एक हाथ और पैर टूट गया है. चेहरे, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं.


पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज 
मंझनपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा ने बताया पीड़ित महिला ने मंगलवार को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी, जिस पर आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामले में जांच की जा रही है. आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया गया है.