Lakhimpur Kheri Case: किसानों के 'अगले कदम' पर चर्चा के लिए लखीमपुर में किसान नेता राकेश टिकैत, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात
Advertisement

Lakhimpur Kheri Case: किसानों के 'अगले कदम' पर चर्चा के लिए लखीमपुर में किसान नेता राकेश टिकैत, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

Lakhimpur Kheri Case: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए.  घायलों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करेगा. ..

Lakhimpur Kheri Case: किसानों के 'अगले कदम' पर चर्चा के लिए लखीमपुर में किसान नेता राकेश टिकैत, हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात

दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले 23 किसान संगठनों ने आज लखीमपुर खीरी में एक पंचायत कर पीड़ित किसानों से मुलाकात की.  इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉफ्रेंस मिें राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि घायल किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया गया. पीड़ित परिजनों को अभी भी न्याय का इंतजार है.

गले में तख्ती डाल कान पकड़कर पुलिस स्टेशन पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, बोले-कर ली अपराध से तौबा

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए.  घायलों को पूरा मुआवजा मिलना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करेगा. 

उनके घर पर कब चलेगा बुलडोजर-राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि योगी बाबा का बुलडोजर उनके घर पर कब चलेगा उनको इसका इंतजार है. उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया है

पीड़ितों को न्याय का इंतजार
राकेश टिकैट ने लखीमपुर खीरी की घटना को देश और दुनिया की सबसे खतरनाक घटना बताया. उन्होंने कहा कि घायलों के मुआवजे, उनकी नौकरी, जेल में बंद हुए किसानों का सवाल है. पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है, उनकी नौकरी का सवाल है.

कब हुआ था तिकुनिया कांड?
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने की घटना हुई थी. इस घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आशीष को जेल भेज दिया गया था. आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फरवरी 2022 में जमानत दी थी, जिसको लेकर तमाम सवाल भी उठे थे. सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल को आशीष मिश्रा की बेल रद्द कर दी थी.

मुजफ्फरनगर: कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी का तीन मंजिला कांप्लेक्स सील, 3 करोड़ की संपत्ति पर एमडीए ने लगाई सील

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 5 मई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news