लखीमपुर खीरी में भारी तनाव, इंटरनेट सेवाएं और स्कूल बंद, अखिलेश यादव के घर के बाहर पहरा
Advertisement

लखीमपुर खीरी में भारी तनाव, इंटरनेट सेवाएं और स्कूल बंद, अखिलेश यादव के घर के बाहर पहरा

लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गई. इसके अलावा इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद हुए. इसके अलावा बाहरी लोगों के जिले में आने जाने पर रोक लगा दी गई है.

लखीमपुर खीरी में भारी तनाव, इंटरनेट सेवाएं और स्कूल बंद, अखिलेश यादव के घर के बाहर पहरा

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई झड़प में आठ लोगों की मौत के बाद मामला बेहद गरमा गया है. लखीमपुर में किसान रात से धरना दे रहे हैं, इनकी मांग है कि दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती वो धरना जारी रखेगे. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत सुबह साढे चार बजे के करीब लखीमपुर पहुंचे और उन्होंने लखीमपुर के एक गुरुद्वारे में किसानों की कमेटी के साथ बैठक की.

प्रशासन के सख्त कदम
लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गई. इसके अलावा इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद हुए. इसके अलावा बाहरी लोगों के जिले में आने जाने पर रोक लगा दी गई है.

अखिलेश यादव भी जाएंगे लखीमपुर
सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी आज लखीमपुर जाएंगे और इस हिंसा में मारे लोगों के परिवारों से मिलेंगे. अखिलेश के घर के बाहर पुलिस का तगड़ा पहरा है.

पुलिस ने BSP नेता सतीश चंद्र को रोका

प्रियंका गांधी से पहले बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी अपने लखनऊ स्थित आवास से लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें उनके घर से दूर ही नहीं जाने दिया. सतीश चंद्र मिश्रा ने पुलिस वालों से उन्हें रोकने को लेकर सवाल पूछे. पुलिस वालों ने जवाब दिया कि लखीमपुर खीरी में शांति भंग होने की आशंका से उन्हें जाने की इजाजत नहीं है.

प्रियंका गांधी को पुलिस लाइन ले जाया गया
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कल रात लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं थी. प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए निकला था. बाद में पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) को भी हिरासत में लिया गया है.

सीएम योगी ने की मीटिंग
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीती रात हाईलेवल मीटिंग की. मीटिंग में यूपी के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे. सीएम योगी ने बयान जारी कर हिंसा पर दुख जताया है और कहा है कि जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. इस पूरे मामले को लेकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 'किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ तत्वों' ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं, एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल है. इस बीच लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और अलग-अलग पार्टियों के नेता लखीमपुर खीरी आने की कोशिश में हैं. इस बीच यूपी पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में ले लिया है, जबकि कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तिकुनिया के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और इसमें 4 किसान समेत 8 लोग मारे गए हैं. आरोप है कि झड़प के दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई है. इस घटना के बाद राज्य में सियासी पारा गरम हो चुका है.

WATCH LIVE TV

Trending news