सुदेश गुप्ता सीओ जीआरपी ने जानकारी दी है कि जीआरपी थाना मेरठ में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके तहत बताया गया है कि सिटी स्टेशन रेलवे अधीक्षक को धमकी भरा खत आया था, जिसमें 26 नवंबर और 2 दिसंबर को कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की बात कही गई है. इसके बाद ही जीआरपी और आरपीएफ ने बम डिस्पोजल की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया...
Trending Photos
मेरठ: बीते मंगलवार को यूपी के मेरठ में सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा खत पहुंचा. इस खत में लिखा गया था कि 26 नवंबर को मेरठ सहित कई जिलों के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाया जाएगा. इतना ही नहीं, 6 दिसंबर को कई धार्मिक स्थलों में भी ब्लाल्ट करने की धमकी दी गई है. खत की जानकारी होते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया और सभी 9 स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और संघन चेकिंग कराई गई है. यात्रियों की चेकिंग से लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस खत से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कनेक्शन हो सकता है.
Kanpur metro की यह खूबियां पढ़ आप भी हो जाएंगे गदगद, हर छोटी चीज का रखा गया है ख्याल
जिहादियों की मौत का बदला लेने की बात
बता दें, सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से यह जो खत आया था, इसमें लिखा था कि जिहादियों की मौत का बदला जरूर लूंगा. खुदा मुझे माफ कर देना, हम हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे. 26 नवंबर को गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे. 6 दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. हालांकि, बता दें कि इससे पहले भी धमकी भरी 3 चिट्ठियां रेलवे स्टेशन पर आई हैं.
सीएम योगी ने कानपुर के ड्रीम को किया साकार, बताया कब पब्लिक के लिए शुरू होगी मेट्रो
सीओ ने बताई यह बात
सुदेश गुप्ता सीओ जीआरपी ने जानकारी दी है कि जीआरपी थाना मेरठ में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके तहत बताया गया है कि सिटी स्टेशन रेलवे अधीक्षक को धमकी भरा खत आया था, जिसमें 26 नवंबर और 2 दिसंबर को कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर आतंकी हमले की बात कही गई है. इसके बाद ही जीआरपी और आरपीएफ ने बम डिस्पोजल की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया.
बीती शाम से ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
बताया जा रहा है कि है कि मंगलवार दोपहर में डीआरएम डिमी गर्ग ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि संवेदनशील मामले को देखते शाम को सभी ट्रेनों में चेकिंग कराई गई थी. वहीं, प्लेटफॉर्म पर मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों के सामान की चेकिंग भी हुई.
WATCH LIVE TV