Atique Ahmed News Live Updates: 24 घंटे में नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ भी लाया गया
Atiq Ahmed News Live: यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से 24 घंटे में प्रयागराज लाया गया है. यहां आपको अतीक की प्रयागराज वापसी से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी. जुड़े रहें...
Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से आज प्रयागराज 24 घंटे में लाया गया है. यूपी पुलिस रविवार देर शाम साबरमती जेल से लेकर अतीक को रवाना हुई थी. सड़क मार्ग से अतीक को ला रही यूपी पुलिस करीब 24 घंटे के बाद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गई. इस काम में 45 सदस्यीय टीम लगाई गई थी. इसमें दो IPS और तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल लगाए गए थे. इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी. यहां आपको अतीक की प्रयागराज वापसी से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी. जुड़े रहें...
नवीनतम अद्यतन
कुछ ही देर में नैनी जेल पहुंच रहा अशरफ अहमद, काफिला फाफामऊ पहुंचा.
अयोध्या में खेल राज्यमंत्री का बयान, न्यायालय के आदेश का पालन
अयोध्या पहुंचे खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने माफिया डॉन अतीक अहमद के मामले पर कहा कि ये न्यायालय का मामला है,न्यायालय के आदेश के पालन में कार्रवाई की जा रही है
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक
CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को अपरांह चार बजे CM आवास में होगी. हालांकि यह बैठक किस संदर्भ में हो रही है, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं है.
प्रतापगढ़ के कुंडा से आगे निकलकर अशरफ का काफिला प्रयागराज के लाल गोपालगंज इलाके में पहुंचा
Atiq Ahmed : अतीक अहमद 4 साल बाद पहुंचा प्रयागराज
4 साल बाद प्रयागराज पहुंचा माफिया डॉन अतीक अहमद. माफिया के परिवारवालों की गाड़ी भी काफिले के पीछे पीछे. प्रयागराज क्षेत्र में काफिले की हुई इंट्री.
Atiq Ahmed : अतीक अहमद 4 साल बाद पहुंचा प्रयागराज
4 साल बाद प्रयागराज पहुंचा माफिया डॉन अतीक अहमद. माफिया के परिवारवालों की गाड़ी भी काफिले के पीछे पीछे. प्रयागराज क्षेत्र में काफिले की हुई इंट्री.
Atiq Ahmed : अतीक अहमद 4 साल बाद पहुंचा प्रयागराज
4 साल बाद प्रयागराज पहुंचा माफिया डॉन अतीक अहमद. माफिया के परिवारवालों की गाड़ी भी काफिले के पीछे पीछे. प्रयागराज क्षेत्र में काफिले की हुई इंट्री.
Atiq Ahmed : अतीक अहमद 4 साल बाद पहुंचा प्रयागराज
4 साल बाद प्रयागराज पहुंचा माफिया डॉन अतीक अहमद. माफिया के परिवारवालों की गाड़ी भी काफिले के पीछे पीछे. प्रयागराज क्षेत्र में काफिले की हुई इंट्री.
Atiq Ahmed : अशरफ का काफिला रायबरेली की ओर बढ़ा
बछरावां टोल प्लाजा क्रॉस करके असरफ का काफिला रायबरेली को तेजी से बढ़ रहा है. काफिले में शामिल गाड़ियां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं
Atiq Ahmed : बांदा के करीब पहुंचा अतीक अहमद का काफिला
बांदा की सीमा पर पहुंचा अतीक अहमद का काफिला. बांदा से चित्रकूट की तरफ बढ़ा अतीक अहमद का काफिला.बांदा से इलाहाबाद पहुंचने में लगेगा करीब 5 घंटे का समय.कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला अतीक अहमद का काफिला.बांदा चित्रकूट मऊ बरगढ़ होते हुए इलाहाबाद पहुंचेगा काफिला.चित्रकूट जनपद तक है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे.
अतीक अहमद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया जाएगा
अतीक अहमद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया जाएगा. प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से अतीक की पेशी का आदेश मिला. सुबह 12.30 पर अतीक को नैनी जेल से ही पेश किया जाएग.कोर्ट की अदालत नैनी जेल के प्रशासन को मिली है.
अतीक अहमद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया जाएगा
अतीक अहमद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया जाएगा. प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से अतीक की पेशी का आदेश मिला. सुबह 12.30 पर अतीक को नैनी जेल से ही पेश किया जाएग.कोर्ट की अदालत नैनी जेल के प्रशासन को मिली है.
Atiq Ahmed News : कानपुर देहात के झींझक पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को दी नसीहत
अतीक अहमद को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एव राहुल गांधीपर तंज कसते हुए बयान दिया है. सुब्रत पाठक ने कहा, अखिलेश यादव को ज्ञान अधिक है और अतीक अहमद की गाड़ी पलटा कर ही दम लेंगे. राहुल गांधी अब सांसद नही रहे वो एक सजायाफ्ता मुजरिम हैं.बीजेपी के लोगों को अगर अदालत सजा देती हैं तो उन पर भी कार्यवाही होगी.
Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: चित्रकूट के जरिये प्रयागराज जाएगा काफिला
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का रास्ता खत्म अब चित्रकूट के जरिये प्रयागराज जाएगा काफिला- Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: बांदा बॉर्डर पर अतीक अहमद का काफिला किया प्रवेशमाफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला महोबा जिले की सीमा में पहुंचा
Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: CM योगी ने माफिया के तंत्र को समाप्त करने का काम किया है
उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अतीक अहमद के संबंध में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगीAtique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: आश्रम का काफिला इटौंजा टोल प्लाजा पहुंचा
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला सीतापुर की सीमा से हुआ क्रॉस लखनऊ की सीमा में पहुंचा. लखनऊ सीमा के इटौंजा टोल प्लाजा पर पहुंचा अशरफ का काफिला।Atique Ahmed Update : अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला लखनऊ क्रास
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला सीतापुर की सीमा से हुआ क्रॉस लखनऊ की सीमा में पहुंचा अशरफ का काफिला। लखनऊ सीमा के इटौंजा टोल प्लाजा पर पहुंचा अशरफ का काफिला।
साध्वी प्राची बोलीं, क्या पता कहां गाड़ी पलट जाए
अतीक अहमद को यूपी लाए जाने पर साध्वी प्राची का बयान. बोलीं रास्ते में बहुत ब्रेकर होते हैं ऐसे में पता नहीं होता कहां पलट जाए गाड़ी. आज़म ओर अतीक को अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ेगा
अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने को अतीक का मुद्दा - सपा
SP प्रवक्ता अमीक जामेई ने गुजरात से प्रयागराज लाने पर कहा कि अडानी पर केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है. #ateeqAhmed की पेशी के शोर मे सब कुछ छुपा रही है.ध्यान भटकाने के लिए गुजरात से प्रयागराज लाइव हो रहा है. सभी को पता है कि कोई एनकाउंटर नहीं होने वाला. प्रमुख अभियुक्त किसके संरक्षण मे आज तक गिरफ्त से बाहर है?
Atique Ahmed : अतीक अहमद पर मंत्री बोले, गुंडागर्दी यूपी में नहीं चलेगी
कारागार एवं होमगार्ड मंत्री का बयान. अतीक अहमद को सुरक्षा को लेकर दिया बयान. मंत्री ने कहा, यूपी में रहोगे तो साधारण तरीके से गुंडागर्दी से नहीं चलेगी.जेल के सुरक्षा इंतजामों पर भी कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
Atique Ahmed News Live Updates : काफिले ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का रूट लिया
अतीक अहमद के काफिले ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का रूट लिया. माफिया डॉन को लेकर पुलिस कुछ घंटों बाद अब नैनी सेंट्रल जेल पहुंच जाएगी. अगले दिन 28 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट उसे सजा सुनाएगी.
Atique Ahmed News Update : अतीक अहमद का काफिला सीतापुर पहुंचा
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला सीतापुर में पहुंचा उसे सीतापुर से होते हुए प्रयागराज ले जाया जा रहा है अशरफ को शाम 6:00 बजे तक प्रयागराज पहुंचना है. अशरफ की सुरक्षा में 3 गाड़ियां आगे आगे चल रही हैं.
Atique Ahmed News :अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का काफिला उरई पहुंचा
माफिया अतीक अहमद को लेकर उरई पहुंचा यूपी पुलिस का काफिला. केवल 40 किलोमीटर दूर है. हालांकि पुलिस वैन बदले जाने से अतीक अहमद किस गाड़ी में है, इसको लेकर संशय है.
Atique Ahmed : अतीक को लेकर विकास दुबे रूट पर निकली UP Police
माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की गाड़ी लगातार प्रयागराज के लिए बढ़ रही है. वो अभी मोंठ निकल गया है. अभी जो रूट है वो विकास दुबे वाला ही है. अगर यूपी पुलिस का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नहीं चढ़ा तो.
Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: अतीक अहमद को ले जा रही वैन मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पलटते-पलटते बची
यूपी पुलिस का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा, एक गाय इससे टकरा गई. इससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. गनीमत रही कि वैन पलटने से बच गई.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सज़ा दे
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सज़ा दे... मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टार्गेट कोई भी हो सकता है, हो सकता है मैं ही हूं.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: शाहजहांपुर से गुजरा अशरफ
काफिला शाहजहांपुर सीमा में 9: 30 पर दाखिल हुआ और 10:20 पर शाहजहांपुर से सीतापुर कब रवाना हो गया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. इसके अलावा यह भी आशंका थी कि अशरफ को हरदोई की तरफ भेजा जा सकता था लेकिन बाद में अशरफ का काफिला सीतापुर की तरफ रवाना हो गया.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: अतीक की वैन बदली गयी
सुरक्षा कारणों की वजह से अब किस वैन से लेकर जाएंगे ये नही किया क्लियर
दो प्रिजन वैन झांसी जेल की भी मंगाई गई
4 में से किस वैन से जाएगा अतीक ये नही किया जाएगा डिस्क्लोज़
तबियत में कुछ आराम मिलते ही अतीक को लेकर रवाना होगी टीमAtique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: डॉक्टर ने किया अतीक का चेकअप
यूपी में प्रवेश करते ही माफिया अतीक को घबराहट शुरू हो गई. उसने तबीयत खराब होने की बात कही. डॉक्टर ने उसका चेकअप किया है.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: झांसी-अतीक की बहन ने कहा एनकाउंटर का खतरा
झांसी पहुंचा अतीक का काफिला- उनकी बहन और भांजी एक गाड़ी में पीछे-पीछे साथ चल रही हैं. बहन आयशा नूरी ने बताया कि उन्हें खतरा है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए इसलिए वे साए की तरह अहमदाबाद से लगातार पीछे चल रही हैं.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: अतीक का काफिला अभी झांसी में
बताया जा रहा है कि झांसी पुलिस सिर्फ बॉर्डर तक एस्कॉर्ट करेगी उसके बाद पुलिस वापस लौट आएगी. झांसी से कोई भी अतिरिक्त पुलिस नहीं जा रही है. अतीक अहमद का काफिला पुलिस लाइन में वाशरूम में जाने के लिए रोका गया था. झांसी पुलिस सिर्फ बॉर्डर तक अतीक का काफिला करेगी एस्कॉर्ट- Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीटहत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा. सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं! उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें,बार-बार पुलिस को धमकी न दें!
- Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj:प्रयागराज उमेश पाल अपहरण मामले से जुड़ी बड़ी ख़बरमाफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, धारा 147, 148, 149, 323, 341, 504, 506, 342, 364 और 120 बी के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा, धारा 364ए के मुताबिक माफिया अतीक को उम्रकैद या फिर फांसी की भी सजा हो सकती है।
Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: झांसी में पुलिस लाइन पर रुका अतीक का काफिला
अतीक का कापिला झांसी पहुंच गया है. यहां पुलिस लाइन में काफिले को रोका गया है.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj: अतीक का भाई अशरफ प्रयागराज के लिए रवाना
माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ प्रयागराज के लिए रवाना हो चुका है. कल कोर्ट में पेशी है.Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj:अशरफ को बरेली जिला कारागार लेने पहुंची प्रयागराज पुलिस
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज पुलिस माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जिला कारागार लेने पहुंची. उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा।Atique Ahmed Sabarmati To Prayagraj:प्रयागराज पुलिस वैन झांसी पुलिस लाइन पहुंची
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज जेल ले जा रही प्रयागराज पुलिस वैन झांसी पुलिस लाइन पहुंची है।6 वाहनों की सुरक्षा में अशरफ को ले जाया जाएगा प्रयागराज
प्रयागराज से पुलिस वज्र वाहन नंबर 1 बरेली पहुंचा. वैन में पुलिस फोर्स मौजूद है. एक फाइल प्रयागराज पुलिस बरेली लाई है, जिसको जिला जेल बरेली को सबमिट कर अशरफ को बरेली से प्रयागराज ले जाया जाएगा. लगभग 6 वाहनों की सुरक्षा में अशरफ को प्रयागराज ले जाया जाएगा.माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम
जालौन: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम प्रयागराज ले जा रही है. तकरीबन 9 से 10 बजे के बीच माफिया अतीक अहमद का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए जालौन पहुंचेगा. जहां से बांदा होते हुए उसे प्रयागराज ले जाया जाएगा. कड़ी सुरक्षा के घेरे में माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाया जा रहा है. जालौन के एट टोल प्लाजा से होकर गुजरेगा, इसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस जालौन से होकर अतीक का काफिला निकलेगा.अशरफ को प्रयागराज ले जाने की सभी तैयारियां पूरी
बरेली: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को प्रयागराज ले जाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रयागराज के कुछ अधिकारियों का इंतेजार किया जा रहा है. जैसे ही वो आएंगे अशरफ को उनके साथ रवाना कर दिया जाएगा. जेल के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है. वज्र वाहन में अशरफ को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा.सिर्फ चार जगह रुकेंगी गाडियां
प्रयागराज माफिया अतीक को प्रयागराज लाने के दौरान साबरमती जेल से प्रयागराज के बीच सिर्फ चार जगह रुकेंगी गाडियां. ड्राइवर चेंजिंग के लिए चार जगह रुकेगा गाड़ियों का काफिला, काफिले में शामिल सभी गाड़ियों में तीन- तीन ड्राइवरों की तैनाती है. हर 6 घंटे के सफर के बाद ड्राइवरों को बदला जाएगा. प्रयागराज आने में करीब 35 से 40 घंटे का समय लगेगा.बरेली: एक तरफ गुजरात से माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है. दूसरी तरफ अतीक अहमद के भाई अशरफ को सुबह बरेली जिला जेल से रवाना किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा. लखनऊ होते हुए अशरफ को प्रयागराज भेजा जाएगा.
झांसी के रक्सा टोल प्लाजा से सुबह 8 बजे के करीब गुजरेगा अतीक का काफिला. लखनऊ टोल प्लाजा, आगरा एक्सप्रेसवे पर भी प्रयागराज पुलिस की गाड़ी लगी हैं. प्रिजन वैन लगी हुई है.
प्रयागराज माफिया अतीक से जुड़ी खबर: उमेश पाल अपहरण कांड में कल 16 साल बाद आएगा कोर्ट का फैसला. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस लोग आरोपी हैं. बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए साल 2006 में हुआ था उमेश पाल का अपहरण. तीन दिनों तक बंधक बनाकर माफिया अतीक और उसके गुर्गों ने उमेस पाल की पिटाई की थी. सूबे में सपा सरकार और माफिया अतीक के रसूख के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी. साल 2007 में बीएसपी सरकार बनने के बाद माफिया अतीक, अशरफ समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. साल 2016 में उमेश पाल की हुई थी. मामले में गवाही, 17 मार्च 2023 को मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. माफिया अतीक, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, आबिद प्रधान, खान सौलत हनीफ, फरहान, आशिक उर्फ मल्ली, इशरार, जावेद उर्फ बज्जू, एजाज अख्तर, दिनेश पासी के खिलाफ ट्रायल हुआ है.
अतीक अहमद का समयवार अपडेट्स
अतीक अहमद अपडेट्स 26 मार्च 5.40pm को अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल से रवाना हुई टीम 8.25pm रात को रतनपुर बॉर्डर क्रॉस किया 9.00pm HP पेट्रोल पम्प राजस्थान हाइवे फ्यूल भरवाने ओर अतीक को वॉशरूम जाने के लिए STF का काफिला रुका उदयपुर रॉड पर राजस्थान पुलिसके पाइलोटिंग साथ निकला 10.06pm को इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प- दो गाड़ियों को फ्यूल भराया10 मिनिट गाड़ी रुकी. 4.00am कोटा से बारा रॉड पर भारत पेट्रोलियम में अतीक अहमद को वॉशरूम जाने के लिए काफिला रुका 6.50 शिवपुरी सीमा को पार करने के बाद वॉशरूम जाने के लिए काफिला रुका.माफिया अतीक को हो सकती है उम्रकैद या फांसी की सजा
प्रयागराज: प्रयागराज उमेश पाल अपहरण मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर, माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, धारा 147, 148, 149, 323, 341, 504, 506, 342, 364 और 120 बी के तहत दर्ज हुआ था मुकदमा, धारा 364ए के मुताबिक माफिया अतीक को उम्रकैद या फिर फांसी की भी सजा हो सकती है.प्रयागराज में तैनात एक दरोगा समेत 17 पुलिसकर्मियों का तबादला
प्रयागराज में तैनात एक दरोगा समेत 17 पुलिसकर्मियों का तबादला, माफिया अतीक गिरोह के मददगार के तौर पर हुए थे चिन्हित, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, खुल्दाबाद और करैली थानों में थी तैनाती, दरोगा मेराज खान को मुरादाबाद पीटीसी भेजा गया है, उर्दू अनुवादक मुनव्वर खान को हाथरस भेजा गया, सिपाही मोहम्मद आमिर खान गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अरशद खान का आगरा ट्रांसफर किया गया है, हेड कांस्टेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया, सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर, मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर, मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है। सभी के स्थानांतरण को प्रशानिक आधार पर बताया गया है.
जाते समय गाड़ी पलट जाती है, अब इसमें योगी जी का क्या दोष: पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल
सीतापुर: यूपी के सीतापुर में नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी मंदिर में आज पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने परिवार के साथ पूजा अर्चना किया. इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाने और गाड़ी पलटने को लेकर कहा कि ये ईश्वर पर है, गाड़ी किसकी पलटे किसकी बचे. उन्होंने कहा कि लोग मंदिर में जाते हैं, पूजा अर्चना करते हैं दर्शन करते हैं. जाते समय गाड़ी पलट जाती है. अब इसमें योगी जी का क्या दोष है, जो जितना पाप करेगा भगवान उसको उसकी सजा देगा. उन्होंने कहा कि एक भी माफिया उत्तर प्रदेश में नहीं रहने पाएगा. हम विश्वास दिलाते हैं.