Gyanvapi Mosque live updates: ज्ञानवापी तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा, ज्ञानवापी के मुंशी मोहम्मद एजाज़ सर्वे से संतुष्ट
Advertisement

Gyanvapi Mosque live updates: ज्ञानवापी तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा, ज्ञानवापी के मुंशी मोहम्मद एजाज़ सर्वे से संतुष्ट

Gyanvapi Mosque live updates: ज्ञानवापी प्रकरण में शृंगार गौरी समेत अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए शनिवार को फिर से सर्वे शुरू हो गया. ये सर्वे पांच दिन बाद दोबारा चालू हुआ है...

 

Gyanvapi Mosque live updates:  ज्ञानवापी तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा, ज्ञानवापी के मुंशी मोहम्मद एजाज़ सर्वे से संतुष्ट
LIVE Blog

Gyanvapi Mosque live updates: यूपी के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार से शुरू हो गया . कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए.यहां भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है...

 

14 May 2022
11:54 AM
सर्वे से संतुष्ट हैं ज्ञानवापी के मुंशी
ज्ञानवापी के मुंशी मोहम्मद एजाज़ सर्वे से संतुष्ट हैं.
11:46 AM
आज का सर्वे का पूरा
ज्ञानवापी मामले में आज का सर्वे का पूरा. लिखित रूप में रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सर्वे टीम बाहर आ रही है. आज मस्जिद के पश्चिमी दीवार का सर्वेक्षण हुआ.
 
 
11:42 AM
कल भी जारी रहेगा सर्वे
वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कल भी सर्वे जारी रहेगा
11:37 AM
12 बजे खत्म होगा सर्वेक्षण
मस्जिद परिसर के भीतर चल रहा है सर्वेक्षण. 12 बजे खत्म होगा सर्वेक्षण का काम.  पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बाहर निकले. उन्होंने बताया कि सर्वे शांतिपूर्वक चल रहा है.
11:12 AM
तहखाने के 3 कमरे तक का सर्वे पूरा
बंद पड़े तहखाने में कुल 5 कमरे मिले. तहखाने के 3 कमरे तक का सर्वे पूरा हो गया है. 29 सालों से बंद पड़े कमरों के दरवाजे जर्जर अवस्था में मिले हैं.
10:57 AM

सभी दुकानों को एक बजे तक बंद रखने की अपील
वाराणसी प्रशासन ने अपील की है कि मैदागीन से काशी विश्वनाथ व गोदौलिया से काशी विश्वनाथ दोनों तरफ के रास्ते पर सभी दुकानों को दोपहर 1 बजे तक बंद रखें.

 

10:49 AM

मस्जिद के अंदर  51 लोग मौजूद
ज्ञानवापी सर्वे के लिए मस्जिद के अंदर  51 लोग मौजूद हैं. डीएम कमीश्नर, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा मौजूद हैं. मुस्लिम पक्ष से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी, अधिवक्ता एकलाख अहमद, एडवोकेट मुमताज़ अहमद अभय नाथ यादव नही आए.

 

10:32 AM
सर्वेक्षण टीम में चिकित्सकों की टीम भी शामिल
खतरनाक विषैले छोटे जीव-जन्तुओं से निपटने के लिये विशेषज्ञ भी टीम में शामिल है. बंद पड़े तहखाने के सर्वे के लिये विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.
10:03 AM

अंदर तहखाने में सर्वे जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंदर तहखाने में सर्वे जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

 

10:01 AM

वाराणसी दो कमरों का सर्वे पूरा 
वाराणसी दो कमरों का सर्वे पूरा हो गया है. सर्वे का काम सुचारु रूप से जारी है. मौक़े पर डीएम और कमिश्नर मौजूद है.

 

09:57 AM
एक तहखाने का सर्वे हुआ पूरा
वाराणसी सर्वेक्षण करने गई टीम को दी गई तहखाने की चाभी एक तहखाने का सर्वे पूरा हो गया है
09:55 AM

500 मीटर के दायरे में सभी दुकानें बंद
ज्ञानवापी मस्जिद में रेड जोन के भीतर सर्वे का कार्य पूरा कराया जाना है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रशाासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद करा दिया है. 

09:54 AM
एक कमरे का सर्वे पूरा
तहखाने के तीन कमरों में से एक कमरे का सर्वे पूरा. सर्वेक्षण करने वाली टीम परिसर की दूसरे जगह पहुंची.
09:53 AM

सर्वेक्षण का कार्य जारी
ज्ञानव्यापी में सर्वेक्षण का कार्य जारी है. काफी समय से ताला बंद होने की वजह से धूल हटाई जा रही.

 

09:52 AM
अभय नाथ याद सर्वे में शामिल नहीं
मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ याद सर्वे में शामिल नहीं. अभय नाथ यादव का मोबाइल बंद मुस्लिम पक्ष के वकील अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने गांव गए हैं.
09:49 AM
सभी के मोबाइल जमा कराए गए
सभी पक्षकारों के मोबाइल फोन को कराया गया. कार्यवाही की जानकारी गुप्त रखने के लिए मोबाइल जब्त किए गए.

Trending news