LPG Cylinder Price: महीने के पहले दिन लगा आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका, फिर बढ़े गैस के दाम
Advertisement

LPG Cylinder Price: महीने के पहले दिन लगा आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका, फिर बढ़े गैस के दाम

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राहत की बात यह रही, कि अभी 14.2 kg बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

LPG Cylinder Price: महीने के पहले दिन लगा आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका, फिर बढ़े गैस के दाम

 LPG Cylinder Price: बढती महंगाई के बीच आम आदमी को झटका लगा है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है. ऐसा माना जा रहा था कि महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम हो जाएंगी पर इसके उलट कीमतें बढ़ गईं. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां (indian oil company) महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. 

Indian Railways: इन ट्रेनों में कराया है टिकट तो नहीं कर पाएंगे सफर, कोहरे के चलते कैंसिल हुईं ये ट्रेन

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट
LPG गैस सिलिंडर की कीमतें कम होने की एक वजह यह भी बताई यह भी बताई जा रही थी, कि इस बीच विदेशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट आई है, जिसकी वजह से शायद गैस की कीमतें कम कर दी जाएंगी. पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा कीमतें एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हैं. गैस सिलेंडर पर 50 या 100 नहीं, बल्कि एक साथ 266 रुपये बढ़ा दिए गए थे. 

अयोध्या में बनेगी रामायण यूनिवर्सिटी, छात्र पढ़ेंगे रामचरितमानस, जानें क्या होगा सिलेबस ?

ये हो सकती है कीमतें कम होने की वजह
यूपी में LPG गैस सिलिंडर के दामों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह, यहां होने वाले 2022 विधानसभा चुनावों को बताया जा रहा था. यूपी चुनावों की वजह से आम जनता को लुभाने के लिए सरकार अलग-अलग पैंतरे अपना रही है. इससे पहले केंद्र और प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाया गया था, कि चुनावों के मद्देनजर योगी सरकार इस बार गैस के दामों को कम कर सकती है. 

UP में आज बन रहे बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते तेज होगी ठंड

100 रुपये बढ़ाई गईं कीमतें
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राहत की बात यह रही, कि अभी 14.2 kg बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news