लखनऊ: यूपी प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल, 2 IPS और 20 PPS का हुआ तबादला, इनको मिली पदोन्नति
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने रविवार को दो आईपीएस (IPS) और 20 पीपीएस (PPS) का तबादला किया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने रविवार को दो आईपीएस (IPS) और 20 पीपीएस (PPS) का तबादला किया है. इनमें 9 पीपीएस को निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद और 11 पीपीएस को पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई थी, अब उन सभी को तैनाती मिल गई है.
विनोद कुमार सिंह को किया गया शिफ्ट
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों का तबादला जारी है. इसी कड़ी में राघवेंद्र कुमार मिश्रा को सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ नगर से अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ भेज दिया गया है. वहीं, विनोद कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ यूपी लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है. इस क्रम में यह सिलसिला उत्तर प्रदेश सरकार का लगातार जारी है.
इसी तरह से अरुण चंद्र पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आगरा, स्नेहलता सेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी के लिए स्थानांतरण अधीन से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा भेजा गया है.
हृदेश कठेरिया बने लखनऊ ग्रामीण ASP
हृदेश कठेरिया को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण से अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के पद पर कर दिया गया है. अनुराग सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर, सच्चिदानंद को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, और हरेंद्र कुमार को उपसेनानायक 38 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा के पद पर भेजा गया है.
इसी क्रम में मनीष चंद्र सोनकर को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक झांसी से अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कर दिया है. मुकेश प्रताप सिंह को पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक औरैया से बदल कर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली भेजा गया है.
अजीत कुमार सिंह को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक बदायूं पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़, राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक झांसी से पुलिस उपाधीक्षक एलआइयू गाजियाबाद, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक एलआइयू गाजियाबाद से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, पवन कुमार त्रिवेदी को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़, और शिवबरन यादव को निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक गोंडा से सहायक सेनानायक उत्तर प्रदेश एसएसएफ प्रथम वाहिनी लखनऊ संबद्ध किया गया है.
WATCH LIVE TV