अयोध्या: "अयोध्या की रामलीला में सीता मैया का किरदार निभा कर मैं एक बार फिर फ़िल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हूं." यह कहना है सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म टमैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) की अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) का. भाग्यश्री अयोध्या के लक्ष्मण किला में हो रही रामलीला में सीता का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि यह उनकी खुशनसीबी है कि वह अपना करियर एक बार फिर अयोध्या नगरी में रामलीला (Ayodhya Ramleela) में अभिनय करके शुरू कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माफिया मुख्तार अंसारी के गिरफ्तार बेटे उमर अंसारी को मिली जमानत, इस वजह से हुआ था गिरफ्तार


खुद को खुशनसीब समझती हैं भाग्यश्री
बीते 2 सालों से कोरोना की वजह से लोग घरों में बंद थे. ऐसे में यह मौका मिला कि राम की नगरी में प्रभु के आशीर्वाद के साथ वह अपने करियर की शुरुआत करें. आज रामलीला के मंच पर सीता मैया का किरदार निभाया है और भगवान राम के आशीर्वाद से फिल्म जगत में दोबारा आई हैं. भाग्यश्री ने कहा कि वह खुद को बहुत ही खुशनसीब समझती हैं कि उन्हें मां सीता का रोल करने को मिला. सीता मां का किरदार निभा कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. 


सीता मां का रोल करने के बाद जाएंगी रामलला के दर्शन करने
भाग्यश्री ने यह भी कहा कि रामनगरी की अहमियत फिल्म जगत के किरदारों के आने पर नहीं, बल्कि खुद प्रभु श्रीराम की भूमि होने की वजह से है. हमारे आने से उसकी अहमियत नहीं बन रही है. हम तो बस यहां पर श्रद्धा से आते हैं. भाग्यश्री ने कहा कि सीता मैया का रोल करने के बाद भगवान राम के दर्शन करने राम जन्मभूमि जाएंगी. जहां रामलला का दर्शन करेंगी और रामलला के दर्शन के साथ अयोध्या के अन्य मंदिरों के भी दर्शन करेंगी.


गरबे में नहीं आ रहा था मजा, फिर लड़कियों ने किया जॉइन और हुआ ये, यूजर्स बोले- Men Will Be Men


15 अक्टूबर तक चलेगी रामलीला
बता दें, गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने परशुराम का रोल अदा किया. वहीं,  फिल्मों के विलन शहबाज खान ने रावण का रोल किया है. रामलीला के दूसरे दिन में सीता स्वयंवर प्रसंग की लीला हुई. गौरतलब है कि अयोध्या में आयोजित फिल्म जगत की रामलीला 15 अक्टूबर तक चलेगी. जो शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.


WATCH LIVE TV