Navratri Special : मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, जानें बुकिंग,डेट्स से किराये तक सब कुछ
Mata Vaishno Devi Yatra Katra Train Number: मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए IRCTC कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इन एक से ज्यादा यात्रियों के एक साथ सफर करने पर ज्यादा फायदा होगा.
मनीष गुप्ता/आगरा : अगर आप भी सर्दियों की शुरुआत या नवरात्र के समय में वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Special Trains) करने पर विचार कर रहे हैं तो रेलवे की नई सौगात आपके लिए भी फायदेमंद हो सकती है. आईआरसीटीसी ने नवरात्रि स्पेशल एसी क्लास रेल यात्रा पैकेज पेश किया है. नवरात्रि में माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये आईआरसीटीसी (IRCTC) सितंबर माह में भारत गौरव ट्रेन के तहत दो विशेष एसी ट्रेन यात्राएं संचालित करने जा रहा है.इसमें माता वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Pilgrimage) दर्शन से जुड़े विशेष इंतजाम होंगे. इन विशेष थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्राओं में श्रद्वालुओं को कन्फर्म सीट के साथ-साथ यात्रा के दौरान होटल में ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.ये रेल यात्रा 25 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022, 30 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक चार नाइट एवं 5 डे पैकेज के साथ शुरू की जा रही हैं. इस ट्रेन में बैठने और उतरने की सुविधा दिल्ली सफदरगंज से उपलब्ध रहेगी.
UP Cabinet : मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार नए पदों पर भर्तियों को मंजूरी
पैकेज में मिल रहीं ये सुविधाएं
पैकेज में थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा का टिकट,यात्रा के दौरान नाश्ता,दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, रेलवे स्टेशन से होटल की यात्रा आटो द्वारा और होटल में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल है. आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, इन ट्रेनों में बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है.
इतना होगा रेल किराया
एक यात्री के ठहरने पर 17830 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की क़ीमत 14,990 रुपये प्रति यात्री और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति यात्री 12,990 रुपये होगा. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
जानें कैसे होगी टिकट बुकिंग
मां वैष्णो देवी की यात्रा की बुकिंग (Ticket Booking) के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय औऱ आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909
मथुरा-8287931792
आगरा-8595924302/8595924271
बिजनौर में जमात उल उलेमा हिंद के दफ्तर को खोले जाने को लेकर बवाल, वीडियो वायरल