मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
Advertisement

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर 5 लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. अलर्ट के बीच नारे लगने की आवाज सुनते ही पुलिस हरकत में आ गयी और पांचों को हिरासत में ले लिया.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: 6 दिसम्बर को अतिसंवेदनशील मथुरा में अलर्ट के बीच श्री कृष्ण जन्मस्थान पर जय श्री राम के नारे लगे. श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर 5 लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए. अलर्ट के बीच नारे लगने की आवाज सुनते ही पुलिस हरकत में आ गयी और पांचों को हिरासत में ले लिया. 

10 मिनट तक रहे श्री कृष्ण जन्मस्थान पर
सोमवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब वहां पहुंचे कुछ लोग अचानक जय श्री राम के नारे लगाने लगे. श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर 6 दिसम्बर को भगवान राम की जय जयकार के नारे लगने से पुलिस में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल 5 लोगों को हिरासत में ले लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए. 

करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे लोग
बताया जा रहा है कि थाना कोसिकलां क्षेत्र के लालपुर गांव के विकास,श्याम सिंह चौहान, बल्लभ ,कृष्ण सिंह और सर्वेश दास श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचे और वहां जय श्री राम के नारे लगाने लगे। अचानक हुई नारेबाजी से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोग करणी सेना से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने मामले को लेकर साधी चुप्पी
श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर हुई नारेबाजी और हिरासत में लिए गए पांचों लोगों के सम्बंध में जब पुलिस के अधिकारियों से जानकारी करने का प्रयास किया तो कोई भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. 

WATCH LIVE TV

Trending news