मथुरा: उत्तर प्रदेश में जहां एक जहां चुनावी तैयारियों चल रही हैं. वहीं, दूसरी ओर विधानसभा चुनाव से पहले सरकार विकास कार्यों के लिए पिटारा खोलने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वर्चुअली तौर पर सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) की मौजूदगी में मथुरा के लिए 14169 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के निर्माण कार्य शुभारंभ किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मथुरा से हाथरस और अन्य लिंक रोड के कार्यो का शुभारंभ किया, जिनका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. यह रोड फोर लेन बनाये जाएंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ब्रज चौरासी कोस के विकास कार्य कराए जाने की भी बात कही. 273 किमी के इस पौराणिक मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित किया जाएगा और भारतमाला 2 में इसको सम्मिलित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या के 84 कोसी मार्ग की तर्ज पर ब्रज के चौरासी कोस का भी विकास किया जाएगा. 


साथ ही उन्होंने मथुरा से आगरा तक यमुना में पानी के जहाज उतारने की बात कही. जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल मुक्त गाड़ियां चलाने की बात कही जिससे प्रदूषण कम होगा. 


वहीं, मीडिया से मुखातिब हुईं मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि मथुरा को 14000 करोड़ के कार्यों की सौगात मिली है. साथ ही मथुरा के विकास के लिए कई और भी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मथुरा में विकास कार्य कराए जा रहे हैं. अटल जी का सपना था कि सड़कों को सड़कों से जोड़ा जाए, वह सपना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूरा कर रहे हैं. पूरे देश में रोड का विस्तार हो रहा है. 


WATCH LIVE TV