मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे काशी, गंगा में पिता की अस्थियां करेंगे प्रवाहित
Advertisement

मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे काशी, गंगा में पिता की अस्थियां करेंगे प्रवाहित

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार को वाराणसी आएंगे. शाम के करीब 4 बजे वह लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे काशी, गंगा में पिता की अस्थियां करेंगे प्रवाहित

वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तीन दिवसीय प्रवास पर बुधवार को वाराणसी आएंगे. शाम के करीब 4 बजे वह लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जिले के जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे भारत और मॉरिशस के ध्वज के साथ पीएम का स्वागत करेंगे. 

Video: आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, 52 लाख बच्चे होंगे शामिल

पीएम दशाश्वमेध घाट पर करेंगे अस्थियों को प्रवाहित 
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को ताज होटल में रात्रि प्रवास करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 21 अप्रैल को अपने पिता अनिरुद्ध जुगनाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे. इसी दिन वह काशी विश्वानाथ मंदिर में बाबा की विधि-विधान से पूजा करेंगे. इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम का भी भ्रमण करेंगे. 

सीएम के साथ करेंगे बैठक
इसके बाद 22 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक नदेसर स्थित तारांकित होटल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद कार से वापस लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 

काशीवासियों में दिखा उत्साह
बता दें, मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी के वाराणसी आगमन पर काशी के लोगों में काफी उत्साह है. भाजपा महानगर की ओर से बनारस में इन तीन दिनों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news