मुजफ्फरनगर: कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी का तीन मंजिला कांप्लेक्स सील, 3 करोड़ की संपत्ति पर एमडीए ने लगाई सील
Advertisement

मुजफ्फरनगर: कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी का तीन मंजिला कांप्लेक्स सील, 3 करोड़ की संपत्ति पर एमडीए ने लगाई सील

एमडीए के अनुसार प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए बिना ही अवैध रूप से इस इमारत का निर्माण किया गया..... इस कांप्लेक्स की कोई पार्किंग भी नहीं है. प्राधिकरण ने कांप्लेक्स स्वामी को नोटिस भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. 

मुजफ्फरनगर: कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी का तीन मंजिला कांप्लेक्स सील, 3 करोड़ की संपत्ति पर एमडीए ने लगाई सील

नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में महावीर चौक पर कुख्यात संजीव जीवा और रालोद नेता पायल माहेश्वरी की प्रॉपर्टी पर एमडीए का चाबुक चला. अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को बुधवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने कार्यवाही करते हुए सील कर दिया. रालोद नेता पायल की 3 करोड़ की संपत्ति सील कर दी गई है. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से हडकंप मच गया है. पायल रालोद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बताया जा रहा है की अवैध निर्माण के चलते 3 से चार करोड़ रुपये के इस कॉम्पेक्स को सील किया गया है. 

गले में तख्ती डाल कान पकड़कर पुलिस स्टेशन पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, बोले-कर ली अपराध से तौबा

बिना नक्शा पास कराए बनाए गया कांप्लेक्स
एमडीए के अनुसार प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए बिना ही अवैध रूप से इस इमारत का निर्माण किया गया. इस कांप्लेक्स की कोई पार्किंग भी नहीं है. प्राधिकरण ने कांप्लेक्स स्वामी को नोटिस भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. 

प्राधिकरण ने भेजा था नोटिस 
इस बारे में विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की एक अवैध कंट्रेक्शन था. महावीर चौक पर उसी को प्राधिकरण ने नोटिस दिया था. जिसका जब कोई जवाब नहीं आया तो इस इनलीगल कंट्रेक्शन को प्राधिकरण ने सील किया गया. बुधवार देर शाम प्राधिकरण सचिव मौके पर पहुंचे.  पायल माहेश्वरी के नाम ये प्रॉपर्टी की कीमत तीन से चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 5 मई के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news