काले कारोबारी कर रहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़, फर्जी MBBS डिग्री वाले 10 डॉक्टर्स पर केस
Advertisement

काले कारोबारी कर रहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़, फर्जी MBBS डिग्री वाले 10 डॉक्टर्स पर केस

पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओ ने उच्च जांच कमेटी गठित की है. जांच कमेटी ने बताया कि यह झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे. इतना ही नहीं, इन्हें पहले भी नोटिस भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इनकी ओर से कभी कोई जवाब नहीं दिया गया...

काले कारोबारी कर रहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़, फर्जी MBBS डिग्री वाले 10 डॉक्टर्स पर केस

मेरठ: भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स पर भी अब भरोसा करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के मेरठ में, जहां 10 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दरअसल, 10 झोलाछाप डॉक्टर खुद को MBBS बताकर  मरीजों का इलाज कर रहे थे. वे लंबे समय से अपना ये काला कारोबार धड़ल्ले से चला रहे थे. जब सीएमओ के संज्ञान में डॉक्टरों का फर्जीवाड़ा आया तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

पीएम मोदी का ख्वाहिश: राम नवमी पर रामलला के मुख पर पड़े सूर्य की किरणें, साइंटिस्ट से हो रही बात

पहले भी मिल चुका है नोटिस
बता दें, पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओ ने उच्च जांच कमेटी गठित की है. जांच कमेटी ने बताया कि यह झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे. इतना ही नहीं, इन्हें पहले भी नोटिस भी दिए जा चुके हैं, लेकिन इनकी ओर से कभी कोई जवाब नहीं दिया गया. 

BJP धूमधाम से मनाने जा रही है Valmiki Jayanti, लेकिन कांग्रेस ने लगाया यह गंभीर आरोप!

इन सभी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने 10 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों में बिजेंद्र स्वरूप, फिरदोस, सुनील कुमार, कौसर अली, प्रमोद तोमर, अनुज सिरोही, अजय शर्मा, सुदेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार और शाहना परवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news