महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: CBI को सीजेएम कोर्ट से झटका, तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी खारिज
Advertisement

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: CBI को सीजेएम कोर्ट से झटका, तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी खारिज

सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया. बता दें, तीनों आरोपियों ने खुद का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने से इंकार किया था. नैनी जेल से कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों आरोपी पेश हुए. 

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: CBI को सीजेएम कोर्ट से झटका, तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट की अर्जी खारिज

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से झटका लगा है. सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया. बता दें, तीनों आरोपियों ने खुद का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने से इंकार किया था. नैनी जेल से कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों आरोपी पेश हुए. 

सीबीआई ने की थी पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग 
बता दें, सीबीआई ने अपनी अर्जी में तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मांग की थी. अर्जी में कहा गया कि महंत मौत मामले की सच्चाई जानने के लिए तीनों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराना जरूरी है. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. 22 सितंबर को सीजेएम कोर्ट ने आनंद गिरी और आद्या तिवारी को जेल भेजा है, जबकि तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को 23 सितंबर को जेल भेजा गया था.

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं तीनों आरोपी
तीनों आरोपी मौजूदा समय में प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. तीनों के खिलाफ महंत को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तीनों आरोपियों की सात दिनों की कस्टडी रिमांड ले चुकी है. मठ के सेवादारों और कई संतो से भी घटनाक्रम को लेकर सीबीआई ने पूछताछ की है. अभी तक की सीबीआई जांच में महंत नरेंद्र गिरी के मौत की सच्चाई सामने नहीं आ सकी है.

जानिए पूरा मामला
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी की लाश 20 सितंबर को प्रयागराज स्थित बाघंबरी गद्दी मठ में पंखे से लटकते हुए मिली थी. उनके पास से एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरी, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news