UP Government Job: इन पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement

UP Government Job: इन पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

NPCIL ने कुल 72 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आप अहर्ता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.

UP Government Job: इन पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Government Job 2021: अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हैं और सरकारी नौकरी (Government job) की चाह रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) ने यूपी के नरौरा विद्युत प्लांट में कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. इनके लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं. 

UP Lekhpal Bharti: लेखपाल भर्ती के लिए जल्द जारी होगा विज्ञापन, सारी जानकारी मिलेगी यहां

इन पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (mechanical 5, electrical 2, electronics 2) पदों,  नर्सA 5 नर्स, फार्मासिस्ट B में फार्मासिस्ट के 1, स्टाइपेंड्री ट्रेनी के (operator 18, filter 15, electrician 9), टेक्निशियन B (Operation theater assistant 1), असिस्टेंट गार्ड (HR4, finanace 3, CMM 5), स्टेनो ग्रेड (steno 2) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

UP Schloarship 2021: अगर आपने भी नहीं भरा है स्कॉलरशिप का फॉर्म, तो न करें देरी, जानें आखिरी तारीख

बता दें, NPCIL ने कुल 72 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आप अहर्ता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.

यह तय की गई उम्र सीमा 
नर्स के लिए 18 से 30 साल, 
स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट 18 से 25 साल, 
फार्मासिस्ट 18 से 25 साल, 
टेक्निशियन के लिए 18 से 25 साल, 
ऑपेरेटर फिल्टर के लिए 18 से 24 साल, 
असिस्टेंट गार्ड के लिए 21 से 28 साल 
स्टेनो के लिए 21 से 28 साल उम्र सीमा तय की गई है. 

विधायक को 'गूलर का फूल' बता दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, कांग्रेस के तीन नेताओं पर FIR

यहां कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर npcilcareers.co.in अप्लाइ कर सकते हैं.

सोना-चांदी खरीदने का इससे अच्छा समय नहीं होगा! Silver Rate में भारी गिरावट, जानें Gold के भाव

ये है आवेदन की आखिरी तारीख
जानकारी के लिए बता दें, इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने का समय 3 दिसंबर से शुरू हो गया था. अप्लाई करने का आखिरी समय 27 दिसंबर शाम 4.00 तक है. इसलिए देरी न करें और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

WATCH LIVE TV

Trending news