नोएडा: प्रदेश में मानसून इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बीते दिनों गाजियाबाद की ट्रौनिका सिटी में जलभराव से हालात काफी बिगड़ गए थे. यहां एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा था. अब हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी (Yamuna River) जल स्तर बढ़ गया है. नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने के से नोएडा के कई गांव में पानी भर गया है. लोगों को निकालने के लिए दमकल कर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव में बीस फीट तर भरा पानी 
बताया जा रहा है यमुना नदी का वाटर लेवल बढ़ने से नोएडा के सेक्टर 167 में छपरौली मंगरौली गांव में बीस फीट तक पानी भर गया है. इसके बाद करीब चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकाला गया. प्रशासन ने लोगों के साथ करीब 250 जानवरों को भी रेस्क्यू कर निकाला. सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. हालात को देखते हुए नोएडा दमकर विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है. मोमनाथल, तिलवाड़ा, सफीपुर, मकनपुर और लतीफपुर गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कह गया है.


Moradabad News: यूपी में विकराल बाढ़ से 400 से ज्यादा ट्रेनों पर असर, मुरादाबाद मंडल के कई रेल रूट पर भरा पानी


किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए दमकर विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही यमुना नदी के पास के सभी गांव में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ हालात पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. यमुना नदी के आस पास के गांव में 17 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. इसके साथ संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है.


बाढ़ की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने दिए दिशा-निर्देश, देखें Video