गोरखपुर: पूर्वोतर रेलवे ने ठंड में कोहरे के कारण 28 स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है.दो महीने के लिए गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी. वहीं, आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक दिसंबर से 28 फरवरी तक गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 28 स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी. जबकि आठ ट्रेनों के फेरे कम हो जाएंगे. वहीं, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.


ये ट्रेनें रहेंगी दिसंबर से फरवरी तक निरस्त 
05067 गोरखपुर से बान्द्रा और 05068 बान्द्रा से गोरखपुर स्पेशल
05057 गोरखपुरसे आनन्द विहार और 05058 आननन्द विहार से गोरखपुर स्पेशल
02529 पाटलीपुत्र से लखनऊ और 02530 लखनऊसे पाटलीपुत्र स्पेशल
02595 गोरखपुर से आनन्द विहार और 02596 आनन्द विहार से गोरखपुर स्पेशल
05053 छपरा से लखनऊ और 05054 लखनऊ से छपरा स्पेशल
05069 गोरखपुर सेऐशबाग और 05070 ऐशबाग से गोरखपुर स्पेशल
05083 छपरा से फर्रूखाबाद और 05084 फर्रूखाबादसे छपरा स्पेशल
5105 छपरा से नौतनवा और 05106 नौतनवा से छपरा स्पेशल
05162 बनारस से मुजफ्फरपुर और 05161 मुजफ्फरपुर से बनारस
05117 छपरा से मथुरा और 05118 मथुरा से छपरा स्पेशल एक्सप्रेस


02571 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस के फेरे होंगे कम 
02571 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को यानी 01 दिसंबर, 05 दिसंबर, 08 दिसंबर, 12 दिसंबर, 15 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 26 दिसंबर, 29 दिसंबर, 02 जनवरी, 05 जनवरी, 09 जनवरी, 12 जनवरी, 16 जनवरी, 19 जनवरी, 23 जनवरी, 26 और 30 जनवरी तथा 02 फरवरी, 06 फरवरी, 09 फरवरी, 13 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी.


02572 आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल आनंदविहार से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को यानी 02 दिसंबर, 06 दिसंबर, 09 दिसंबर, 13 दिसंबर, 16 दिसंबर, 20 दिसंबर, 23 दिसंबर, 27 दिसंबर 30 दिसंबर, 03 जनवरी, 06 जनवरी, 10 जनवरी, 13 जनवरी, 17 जनवरी, 20 जनवरी, 24 जनवरी, 27 जनवरी और 31 जनवरी तथा 03 फरवरी, 07 फरवरी, 10 फरवरी, 14 फरवरी, 17 फरवरी, 21 फरवरी, 24 फरवरी, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी.


बता दें कि इन ट्रेनों के निरस्त होने से पूर्वांचल और बिहार के कई जिलों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि भारी संख्या में लोग बिहार के छपरा, सिवान, गोपालगंज और यूपी के सलेमपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा से लखनऊ जाते हैं. ऐसे में इन लोगों को बस से यात्रा करना पड़ेगा. 


WATCH LIVE TV