33 नहीं बल्कि अब पास होने के लिए चाहिए होंगे 35 प्रतिशत अंक, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा पैटर्न भी बदला
Advertisement

33 नहीं बल्कि अब पास होने के लिए चाहिए होंगे 35 प्रतिशत अंक, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा पैटर्न भी बदला

छात्रों से जुड़ी एक अहम खबर है. प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्‍य विश्वविद्यालय प्रयागराज (Rajju bhaiya university) ने अपने एग्जाम एवं रिजल्ट पैटर्न ( Exam And Result Pattern Change) में बदलाव किया है. 

33 नहीं बल्कि अब पास होने के लिए चाहिए होंगे 35 प्रतिशत अंक, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा पैटर्न भी बदला

प्रयागराज: छात्रों से जुड़ी एक अहम खबर है. प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्‍य विश्वविद्यालय प्रयागराज (Rajju bhaiya university) ने अपने एग्जाम एवं रिजल्ट पैटर्न ( Exam And Result Pattern Change) में बदलाव किया है. दरअसल अभी तक पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती थी, जिसमें बदलाव किया गया है. अब परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 35 प्रतिशत अंकों लाने होंगे. इससे कम प्राप्तांक वाले परीक्षार्थी फेल माने जाएंगे. 

शामिल होंगे आंतरिक सतत मूल्यांकन के भी अंक
बता दें, पास होने के लिए 35 फीसदी प्राप्तांक में आंतरिक सतत मूल्यांकन के भी नंबर भी शामिल होंगे. इसका फायदा छात्रों को होगा. आंतरिक सतत मूल्यांकन के भी अंक जुड़ने से कुल प्राप्तांक के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी, जिससे छात्रों के फेल होने की संभावना कम हो जाएगी. 

IRCTC के 'रामपथ यात्रा' टूर पैकेज से कीजिए अयोध्या, चित्रकूट सहित कई जगहों का भ्रमण, इतना होगा किराया 

ऐसी होगी नई व्यवस्था
नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग प्राप्तांक के लिए अलग-अलग ग्रेड निर्धारित किए गए हैं. 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वालों को ओ ग्रेड वहीं 35 प्रतिशत से कम अंक पाने वालों को एफ ग्रेड यानी फेल ग्रेड मिलेगा. वहीं, इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.

प्रयागराज की पथरचट्टी रामलीला: डबल स्टोरी स्टेज पर होता है मंचन, हवा में उड़ते हैं किरदार

75 अंकों की होगी लिखित परीक्षा 
विश्वविद्यालय की लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी. जिसके तहत अब तीन अंकों के तीन अति लघु उत्तरीय प्रश्न, 9 अंकों के चार लघु उत्तरीय प्रश्न, जबकि 15 अंकों के 2 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. जबकि 25 अंक आंतरिक सतत मूल्यांकन के होंगे, जो महाविद्यालय के द्वारा आंतरिक परीक्षा से दिए जाएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news