संभल की सबसे बुजुर्ग महिला ने लगवाया 'मंगल टीका': 102 साल की बुजुर्ग ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM का जताया आभार
Advertisement

संभल की सबसे बुजुर्ग महिला ने लगवाया 'मंगल टीका': 102 साल की बुजुर्ग ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, PM का जताया आभार

संभल के चंदौसी तहसील की रहने बाली वरामती देवी जिले की सबसे अधिक उम्रदराज महिला है.

वैक्सीन लगवाती 102 साल की वरामती.

संभल: यूपी समेत पूरे भारत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि, अभी भी कई लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैली है. जिसे दूर करने के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इसी बीच संभल जिले में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. जिले में सबसे अधिक उम्रदराज लाभार्थी हैं. 

जिले की सबसे उम्रदराज महिला हैं वरामती
संभल के चंदौसी तहसील की रहने बाली वरामती देवी जिले की सबसे अधिक उम्रदराज महिला है. वरामती अपनी उम्र के 102 साल पूरे कर चुकी हैं. अपनी उम्र का शतक पूरा करने के बाद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उनके 3 बेटे और 4 बेटियां हैं, जिनमें 85 साल की एक बेटी की मृत्यु हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें- 111 साल की महिला ने लगवाया टीका: 100 करोड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड में सहभागी बनी UP की बुजुर्ग

 

65 साल के बेटे के साथ पैदल पहुंची थी वैक्सीन लगवाने
बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में वरामती अपने 65 साल के मझले बेटे के साथ खुद पैदल चलकर वैक्सीन लगवाने पहुंची. वैक्सीनेशन का बाद बुजुर्ग ने कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. 

गोरखपुर में 111 साल की महिला ने लगवाया वैक्सीन
आपको बता दें, 21 अक्टूबर को गोरखपुर में एक 111 साल की वृद्ध महिला ने कोविड का टीका लगवाया. इसके साथ ही उन्होंने जिले की सबसे उम्रदराज कोविड टीका लाभार्थी का रिकॉर्ड बनाया. 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल: क्या हरीश रावत के आगे सरेंडर हुए हरक?

WATCH LIVE TV

 

Trending news