Ganga Expressway के शिलान्यास की तारीख तय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन रखेंगे आधारशिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1041969

Ganga Expressway के शिलान्यास की तारीख तय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन रखेंगे आधारशिला

गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) 6 लेन का और 594 किमी लंबा होगी. गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के जुदापुर में समाप्त होगा. 

सांकेतिक तस्वीर.

शाहज​हांपुर: गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास की तारीख का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में योगी सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी गंगा एक्सप्रेस-वे के साथ ही इस पर शाहजहांपुर में बनने वाली हवाई पट्टी का भी शिलान्यास करेंगे. शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए रोजा का रेलवे मैदान चिन्हित किया गया है. यहां युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.

प्रधानमंत्री रोजा रेलवे मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रशासन का आकलन है कि जनसभा में लगभग दो लाख लोगों की भीड़ उमड़ेगी. मैदान में पांच हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस लाइन और रिलायंस पावर प्लांट में भी 3 हेलीपैड रिजर्व रखे जाएंगे. कार्यक्रम स्थल को दुरुस्त करने के लिए 1000 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की रूपरेखा तैयार है. जल्द ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी.

पहले कार्यक्रम जलालाबाद विधानसक्षा क्षेत्र में होना था. कोलाघाट पुल टूटने के बाद नए मैदान की तलाश की जा रही थी. शनिवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी एस आनंद ने रोजा क्षेत्र में मंडी के सामने रेलवे मैदान का निरीक्षण किया. इसके बाद इसी मैदान पर रैली का कार्यक्रम फाइनल किया गया. प्रधानमंत्री मोदी आखिरी बार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले शाहजहांपुर आए थे. तब उन्होंने रोजा के रेलवे मैदान में कृषि रैली की थी. वह इस बार शाहजहांपुर में शहीद संग्रहालय सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 

इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य
योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) 6 लेन का होगा. इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 594 किमी होगी. गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज के जुदापुर में समाप्त होगा. करीब 36,000 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए कंपनियों का चयन हो गया है. इसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है
इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है. उप्र एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और चार ग्रुप में बांटा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर (IIDC) संजीव मित्तल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सामने 30 नवंबर की देर शाम गंगा एक्सप्रेस-वे की फाइनेंशियल बिड खोली गई. इस प्रोजेक्ट के लिए कुल तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी. 

अडानी ग्रुप को मिली है निर्माण की जिम्मेदारी
इसमें तीन को पूरा करने की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को मिली है, जबकि मेरठ से अमरोहा तक का काम आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स पूरा करेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे के मेरठ से अमरोहा तक के 129 किमी खंड के लिए आईआरबी ने 1782 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. वहीं अडानी ग्रुप ने हरदोई से बदायूं तक 151 किमी खंड के लिए 1950 करोड़ रुपये, हरदोई से उन्नाव तक 155 किमी खंड के लिए 2197 करोड़ रुपये और उन्नाव से प्रयागराज तक 156 किमी खंड के लिए 2099 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी स्थापित किए जाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news