उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट की स्थापना से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों की बदौलत नैनी में एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित होगी.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/ प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार के मोर्चे पर काफी सक्रिय है. राज्य सरकार की बिजनेस फ्रेंडली पॉलिसी की बदौलत जल्द ही प्रयागराज में पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट स्थापित होगा. नैनी में सरस्वती हाई-टेक सिटी में अपना प्लांट लगाएगा. पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट की स्थापना वरुण बेवरेजेज द्वारा की जाएगी. यह कंपनी अमेरिका के बाहर दुनिया में पेप्सिको के पेय पदार्थो की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है. संयंत्र के स्थापना की जानकारी औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने दी है.
जल्द ही शुरू होगा प्लांट लगाने का काम
नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि यह प्रयागराज के नैनी इंडस्ट्रियल एरिया को पुनर्जीवित करने और विकसित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. करीब 3,000 लोगों को सीधे रोजगार देगी. उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) द्वारा सरस्वती हाई-टेक सिटी को अलग-अलग औद्योगिक, आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के साथ नैनी में एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसे एक गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक, टाउनशिप कॉमर्शियल, संस्थागत और खेल क्षेत्र के रूप में तैयार किया गया है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही वरुण बेवरेजेज (पेप्सी कंपनी) को आवंटन पत्र दिया जाएगा. आवंटन पत्र मिलने के बाद कंपनी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कर प्लांट लगाने का काम शुरू करेगी.
2 हजार करोड़ रुपये का निवेश
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश में तेजी लाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भूमि पूजन समारोह-3 का आयोजन किया था. इसमें देश के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया और 80,224 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आधारशिला रखी थी. भूमि पूजन समारोह में ही वरुण बेवरेजेज की ओर से उत्तर प्रदेश में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई. इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए वरुण बेवरेजेज ने 496.57 करोड़ रुपये के निवेश से चित्रकूट जिले की मऊ तहसील के बरगढ़ क्षेत्र में प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपीएसआईडीए के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 15 दिनों के भीतर वरुण बेवरेजेज को 68.73 एकड़ जमीन आवंटित की थी. अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट के बरगढ़ में पेप्सिको के संयंत्र की स्थापना से 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.