प्रधानमंत्री मोदी का बीजेपी कार्यकर्ता के पैर छूते हुए वीडियो वायरल, जानें उन्होंने ऐसा क्यों किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी और बीजेपी जिलाध्यक्ष का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2022 चल रहा है. रविवार को प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान हुआ.वोट बैंक को साधने के लिए राजनीतिक दलों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रचार करने के लिए रविवार शाम को उन्नाव पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो चर्चा का विषय बना है. दरअसल, यहां पीएम मोदी ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छूए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्यों छुए पैर?
बीजेपी नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते हैं. वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते.''
वहीं, बीजेपी उत्तर प्रदेश ने भी इसका वीडियो ट्वीट किया. इसके साथ ही लिखा, “जिनके रोम-रोम में प्रभु श्री राम का वास हो, ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया.”
क्या है वायरल वीडियो में?
बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर अभिनंदन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को भगवान राम की मूर्ति भेंट की और उनके पैर छुए. लेकिन पीएम मोदी ने जिलाध्यक्ष को रुकने को कहा और पैर ना छूने का इशारा किया. साथ ही उनको मना करते हुए खुद जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि कटियार को पार्टी ने पिछले साल उन्नाव जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था.
WATCH LIVE TV