गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 31 अक्टूबर को जनता के बीच प्रियंका गांधी आठ घोषणाओं को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेंगी. वह रामगढ़ताल स्थि‍त चंपा देवी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगी और यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्‍वास दिलाएंगी. उनके दौरे के पहले गोरखपुर पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने केन्‍द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कि यह घोषणाओं की सरकार है, लेकिन हम वचन निभाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोरखपुर की कांग्रेस रैली में जुटेगी लाखों की भीड़
उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कहा कि 31 अक्‍टूबर को प्रतिज्ञा रैली का आयोजन है. कांग्रेस ने 7 प्रतिज्ञाएं की हैं और आज 8वीं प्रतिज्ञा घोषित की है. उन प्रतिज्ञाओं को उत्‍तर प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे. 'हम वचन निभाएंगे' वायदे के साथ कांग्रेस पार्टी यूपी विधानभा चुनाव में जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, आपका कहना है कि योगी आदित्‍यनाथ का यह गढ़ है. हम मानते हैं कि यह गोरखपुर है. हम प्रतिज्ञा रैली में लाखों की भीड़ चम्‍पा देवी पार्क में जुटा रहे हैं.


यूपी में बदलाव की आंधी है, नाम प्रियंका गांधी है
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गोरखपुर में नौ विधानसभा सीटें हैं. यूपी और गोरखपुर में जितनी भी विधानसभा सीटें हैं, हम 40 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. प्रियंका जी रण में हैं. बीते दो साल से वह लगातार संगठन की मजबूत करने में जुटी हैं. नौजवानों, किसानों, महिला सुरक्षा, कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर लगातार संघर्ष कर रही हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने तीन दिन से तीन महीने तक की जेल काटी है. उत्‍तर प्रदेश में इस समय बदलाव की आंधी है, जिसका नाम प्रियंका गांधी है. यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. 


यूपी की जनता से प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञाएं 
प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिज्ञाओं को अजय कुमार लल्लू ने दोहराया. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की सरकार धान और गेहूं की कीमत 1968 रुपए प्रति क्विंटल दे रही है. कांग्रेस की सरकार बनी तो 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से उनकी उपज खरीदेंगे. गन्‍ने का 400 रुपए प्रति क्विंटल रेट देंगे. कांग्रेस की सरकार 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ संविदाकर्मियों को नियमित करेगी. स्‍नातक करने वाली छात्राओं को स्‍कूटी, इंटर पास छात्राओं को स्‍मार्ट फोन, 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेगी. हमें भरोसा है कि यूपी की जनता इस बार कांग्रेस को आशीर्वाद देगी.


WATCH LIVE TV