Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
UP News: रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने पीजीआई थाने में 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) द्वारा रामचरितमानस ( Ramcharitmanas ) को लेकर दिए गया गए बयान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. एक के बाद एक बयानबाजी का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और जलाने के मामले में लखनऊ पुलिस ( Lucknow Police ) ने पीजीआई थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
पीजीआई थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आपको बता दें कि माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, ये मामला यशपाल सिंह लोधी, देवेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, सुजीत ,संतोष वर्मा, सलीम पर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं.
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने जताया था विरोध
आपको बता दें कि बीते दिन अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने अपना विरोध दर्ज कराया था. इसके तहत उन्होंने रामचरितमानस की कुछ प्रतियों में आग लगाया और उन्हें जलाकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पन्ने पर रामचरितमानस की चौपाईयां लिखी प्रतियों को फाड़ा. इसके बाद जलाना शुरू कर दिया. विरोध दर्ज कराते हुए कार्यकर्ताओं का कहना था कि रामचरितमानस की विवादित पंक्तियों में संशोधन किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसी मामले में पुलिस ने ये एक्शन किया है.
More Stories