अयोध्या: रामलीला में इस भूमिका में नजर आईं मालिनी अवस्थी, कहा- रामायण में शबरी का प्रेम सबसे निश्चल
राम नगरी अयोध्या के लक्ष्मण किला में चल रही फिल्मी कलाकारों की रामलीला में पद्म श्री अवार्ड अवार्डेड सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने शबरी का रोल अदा किया.
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के लक्ष्मण किला में चल रही फिल्मी कलाकारों की रामलीला में पद्म श्री अवार्ड अवार्डेड सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने शबरी का रोल अदा किया. मालिनी अवस्थी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि रामलीला में शबरी का किरदार निभाना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
मालिनी अवस्थी ने शबरी के प्रेम को बताया निश्चल
मालिनी अवस्थी ने कहा कि पूरी रामायण में शबरी का प्रेम सबसे निश्चल है. उनका व्यक्तित्व महानतम है. भगवान राम जो जन जन के राम हैं. जब वह वन में प्रवेश करते हैं तो केवट के बाद शबरी ही है जहां भगवान राम का मानवीय स्वरूप दिखाई देता है. भगवान श्री राम और शबरी के बीच की वार्ता निश्चल प्रेम का प्रतीक है. आज के परिवेश में उसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता है. जो जाति धर्म भेदभाव वर्ग सबसे परे हटकर है.
यह प्रेम प्रेम की डोर से भरा हुआ है.
इसलिए मालिनी अवस्थी निभा रही शबरी का चरित्र
मालिनी अवस्थी ने आगे कहा कि मैं लोक गायिका हूं मेरे स्वभाव और व्यक्तित्व के नजदीक शबरी का चरित्र लगा है. इसलिए मैं रामलीला में शबरी का किरदार निभा रही हूं. भगवान राम और शबरी के बीच का प्रेम संवेसी समाज का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. जिसमें केवट निषाद राज भी शामिल हैं. भगवान राम चाहते तो रावण के वध के लिए अयोध्या से सेना को मंगा सकते थे. लेकिन, उन्होंने दलित वंचित शोषित सबको इकट्ठा करके उन्हीं की सेना बनाई और प्रतापी रावण को वध करके आए.
भगवान राम ने यह दिखाया कि सब में शक्ति है सामर्थ है. प्रयास यही होना चाहिए कि सबको साथ लेकर चलें. जब एक सूत्र में बनते हैं तो वह शक्ति आती है कि एक बार लंकापति रावण को भी हराया गया. जिस रावण ने हनुमान जी को हास्य रूप में देखा उसी हनुमान ने पूरी लंका का दहन कर दिया.
रामलीला करके भगवान के चरित्र को जीते हैं:मालिनी अवस्थी
मालिनी अवस्थी का कहना है कि अयोध्या में रामलीला का स्वरूप और बढ़ना चाहिए और धीरे धीरे यह चीजें बढ़ भी रही हैं. पहले कभी किसी ने सोचा था कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनेगा. फिल्मी हस्तियों की रामलीला भी होगी. लेकिन, सब कुछ हो रहा है. सरकार को भी चाहिए रामलीला का सहयोग करें जो बुरे दौर में गुजर रही हो और आज उनके अस्तित्व को बचाने की जरूरत है, क्योंकि रामलीला विश्व की धरोहर है. रामलीला करके हम बार-बार भगवान राम के चरित्र को जीते हैं.
WATCH LIVE TV