Digital Payment: बिना इंटरनेट कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें पैसे ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस
Advertisement

Digital Payment: बिना इंटरनेट कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें पैसे ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस

Digital Payment: अभी तक हम सभी इंटरनेट के जरिए ही स्मार्टफोन में पेमेंट करते हैं, लेकिन यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें किसी फीचर फोन में बिना इंटरनेट के भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Digital Payment: बिना इंटरनेट कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें पैसे ट्रांसफर करने का पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: UPI ने देश में पेमेंट के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शाक्तिकांत ने एक नई सेवा की शुरुआत की है. जिसके जरिए 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन और सामान्य मोबाइल फोन यूजर्स आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैं, वो यूपीआई 123पे नाम से शुरू सेवा के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. 

यूपी के इस शहर की बात निरालीः देशभर में लोगों को पसंद है बलिया की बिंदी, हर साल होता है 25 से 30 करोड़ रुपये का कारोबार

साधारण फोन रखने वाले भी उठा सकते हैं लाभ
इस सेवा का लाभ साधारण फोन यूज करने वाले लोग भी उठा सकते हैं. अभी तक हम सभी इंटरनेट के जरिए ही स्मार्टफोन में पेमेंट करते हैं, लेकिन यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें किसी फीचर फोन में बिना इंटरनेट के भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही आरबीआई के गवर्नर ने डिजिटल भुगतान के लिए 24*7 हेल्पलाइन - डिजी साथी भी लॉन्च किया है. 

Dance Video: रेलवे स्टेशन पर लड़के कर रहे ऐसा डांस, लोग लगे मुड़-मुड़ के देखने!

ये हैं 123पे के फायदे 
1. इस सर्विस से उन लोगों को फाएदा होगा, जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं.
2. UPI 123Pay सर्विस के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं, बिना इंटरनेट के ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. 
3. UPI 123Pay कस्टमर्स को स्कैन एंड पे को छोड़कर लगभग सभी लेनदेन के लिए फीचर फोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
4. यह सर्विस केवल फीचर फोन के लिए नहीं बल्कि स्मार्टफोन यूजर भी इसका प्रयोग कर सकेंगे.
5. इस सुविधा का यूज करने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा. इसके बाद डेबिट कार्ड की मदद से यूपीआई पिन बनाना होगा. एक बार पिन बन जाए, तो फीचर फोन रखने वाला व्यक्ति भी स्मार्टफोन की तरह डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेगा.
6. इस सर्विस में तीन स्टेप में काम होता है- कॉल करें, चयन करें और भुगतान करें.
7. मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको जिसे पैसा भेजना है, उसका फोन नंबर सेलेक्ट करना होगा, अमाउंट दर्ज करना होगा. इसके बाद यूपीआई पिन सबमिट करना होगा. 

Aadhaar Card: अब आधार का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे चेक कर सकते हैं हिस्ट्री

मिस्ड कॉल से भी पैसे होंगे ट्रांसफर
अगर आपको मोबाइल ऐप से पेमेंट करना है, तो फीचर फोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा. इसके अलावा आपको बता दें, आप मिस्ड कॉल के जरिए भी किसी को पेमेंट कर सकते हैं. किसी दुकानदार के नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही उसके बैंक अकाउंट की डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगी. इस खाते में खरीदारी का पैसा ऑनलाइन भेजा जा सकता है.

पेमेंट करने के लिए सबसे आसान तरीका है ये
1. इसके लिए सबसे पहले आपको 08045163666 पर कॉल करना होगा.
2. इसके बाद आप लैंग्वेज सेलेक्ट कर लें. 
3. पैसे ट्रांसफर करने के लिए 1 नंबर Key टैप करें.
4. इसके बाद UPI से पेयर्ड बैंक को सेलेक्ट करना होगा. 
5. अब डिटेल्स को कंफर्म करने के लिए 1 Key पर टैप करें.
6. मोबाइल नंबर के जरिए पैसे भेजने के लिए फिर से 1 Key पर टैप करें. 
7. इसके बाद आपको अमाउंट डालना होगा.
8. फिर UPI पिन डालकर मनी ट्रांसफर को ऑथोराइज करना होगा.

WATCH LIVE TV

 

 

 

Trending news