लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल-ग्रेजुएशन पास सभी युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप हाईस्कूल पास हैं और आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच है तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. ज्यादातर देखा जाता है कि हाईस्कूल पास होनें के बावजूद राज्य के कई युवा नौकरी के लिए भटकते रहते हैं. ऐसे में आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. तो 20 नवंबर को लखनऊ के लालबाग स्थित सेवायोजना कार्यालय में रोजगार मेला की शुरूआत की जा रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा अथॉरिटी में टेंडर देने के नाम पर हुई छेड़छाड़ मामले की जांच पूरी, सीनियर मैनेजर सहित दो पर गिर सकती है गाज


11-15 हजार रुपये तक मिल सकती है सैलरी 
इस रोजगार मेले में आप सभी शामिल हो सकते हैं. जिसमें प्रकिया के तहत अगर आपका चयन होता है तो 11 हजार रुपये तक की सैलरी आपको हर महीने मिल सकती है. सेवायोजन के निदेशक एके भारती ने रोजगार मेले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिल सके. इसी के तहत रोजगार मेला लगाने के लिए कंपनियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना शुरु कर दिया है. फिलहाल तीन कंपनियां अभी तक इस मेले के लिए जुड़ चुकी हैं. 


UP को मिली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, CM योगी ने कहा- ये है नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर


ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएशन तक के वो सभी युवा शामिल हो सकते हैं, जिनके पास नौकरी नहीं है और वो जॉब की तलाश कर रहें हो. इस मेले का लाभ पाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन सेवायोजना की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. योग्यता के अनुसार ही कैंडिडेट्स को नौकरी दी जाएगी. रोजगार मेला 20 नवंबर से लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा. 


UP Police SI Exam 2021: बोर्ड ने रद्द किए 2400 से अधिक कैंडिडेट्स के आवेदन, जानें वजह


इन बातों का रखें ध्यान
इस मेले में जानें से पहले ये जरूर जान लें कि आपको आपना आधार कार्ड, फोटो, पेन ले जाना अनिवार्य है. साथ ही बिना मास्क के मेले में लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. रोजगार मेले से जुड़ी तमाम जानकारी आप सेवायोजना की ऑफिशियल वेबसाइट से भी पढ़ सकते हैं.  इसके साथ ही सेवामित्र एप और संदेश एप के जरिए भी आप इस मेले के बारे में जानकारी ले सकते हैं. 


नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 26554 यात्रियों ने किया सफर


500 से अधिक युवाओं की होगी भर्ती 
एक प्राइवेट कंपनी की ओर से मेले में 500  ग्रेजुएशन पास युवाओं की भर्ती की जाएगी. जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बताया कि मेले में चयनित युवाओं को 11 से 15,000 रुपये तक मासिक सैलरी दी जाएगी. मेले में कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का भी पालन करना अनिवार्य होगा.


WATCH LIVE TV