ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव को दलित महिला की भूमि कब्ज़ा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए सपा जिला महासचिव समेत उनके साथियों को जेल भेजा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के जिला महासचिव सुरेश पाल
सुरेश पाल वर्तमान में सपा के जिला महासचिव हैं. वह इसके पहले बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं. सुरेश पाल पर गंगा घाट कोतवाली के मनोहरपुर की रहने वाली दलित महिला मूर्ति देवी ने आरोप लगाया था कि सुरेश पाल ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है.


महिला ने लगाए आरोप
महिला ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी 20/05 2022 को शिकायत की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने सपा जिला महासचिव और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मंगलवार को सुरेश पाल समेत उसके साथियों को जेल भेज दिया.


बरेली में बड़ा सड़क हादसा: एंबुलेंस और डीसीएम में जोरदार टक्कर, सात लोगों की मौके पर मौत


आज की ताजा खबर : यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 31 मई के बड़े समाचार


Watch Tv Link