बिजली चोरों की अब खैर नहीं! PAC जवानों की मदद से होगी चेकिंग, बकाया भी वसूला जाएगा
Advertisement

बिजली चोरों की अब खैर नहीं! PAC जवानों की मदद से होगी चेकिंग, बकाया भी वसूला जाएगा

दरअसल, संभल, शामली, सहारनपुर, रामपुर और अमरोहा जिले में बिजली महकमा चोरी और करोड़ों के बकाये बिल की वसूली ना हो पाने से लगातार घाटे में चल रहा है. शासन द्वारा बिजली विभाग की समीक्षा में यह जानकारी सामने आने के बाद संभल में भी बिजली चोरी रोकने के लिए पीएसी की मदद से अभियान चलाया जाएगा.

बिजली चोरों की अब खैर नहीं! PAC जवानों की मदद से होगी चेकिंग, बकाया भी वसूला जाएगा

सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल मैं अब बिजली चोरों की खैर नहीं. बिजली महकमा अब बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल की वसूली के लिए पीएसी के जवानों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाएगा. शासन ने बिजली चोरी रोकने और बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए संभल समेत 5 जिलों में बिजली विभाग को पीएसी फोर्स की सुरक्षा में चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जारी किया है.

चेकिंग अभियान के साथ बकाया भी वसूला जाएगा
दरअसल, संभल, शामली, सहारनपुर, रामपुर और अमरोहा जिले में बिजली महकमा चोरी और करोड़ों के बकाये बिल की वसूली ना हो पाने से लगातार घाटे में चल रहा है. शासन द्वारा बिजली विभाग की समीक्षा में यह जानकारी सामने आने के बाद संभल में भी बिजली चोरी रोकने के लिए पीएसी की मदद से अभियान चलाया जाएगा.

मारपीट के भगाए जाते थे अधिकारी-कर्मचारी
संभल शहर में भी बड़े पैमाने पर बिजली चोरी और बिल बकाया होने की खबर है. ऐशे में सालों से बिजली विभाग घाटे में चल रहा है. हालात ये हैं कि बिजली महकमे के अफसर संभल शहर के कई इलाकों में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जब चेकिंग के लिए पहुंचते हैं, तो अधिकारियों और कर्मचारियों को मारपीट कर भगा दिया जाता है. इसकी वजह से महकमे के अधिकारी और कर्मचारी इन इलाकों में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. लेकिन, अब बिजली महकमा पीएसी के जवानों की सुरक्षा में चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाएगा.

डीएम ने बताई यह बात
जिले के डीएम मनीष बंसल ने बताया कि बिजली विभाग को PAC उपलब्ध करा दी गई है. जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि बिजली चोरी वाले इलाकों में PAC के जवानों की सुरक्षा में लगातार बिजली चेकिंग का अभियान चलाया जाए. चेकिंग के साथ-साथ विभाग के कर्मचारी बिजली बिल के बड़े बकायेदारों से वसूली भी करेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news