भूमाफिया पर भारी पड़ा बिना परमिशन प्लॉटिंग करना, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराई 5 बीघा जमीन
Advertisement

भूमाफिया पर भारी पड़ा बिना परमिशन प्लॉटिंग करना, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराई 5 बीघा जमीन

शामली जिले में बिना परमिशन के प्लॉटिंग करना भूमाफिया को भारी पड़ गया है. शिकायत के बाद प्रशासन ने उक्त प्लॉटिंग पर हुए निर्माण पर बुलडोजर चलवाया.

भूमाफिया पर भारी पड़ा बिना परमिशन प्लॉटिंग करना, प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराई 5 बीघा जमीन

श्रवण शर्मा/शामली: शामली जिले में बिना परमिशन के प्लॉटिंग करना भूमाफिया को भारी पड़ गया है. जिसकी शिकायत के बाद प्रशासन ने उक्त प्लॉटिंग पर हुए निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए कब्जे में ले लिया. साथ ही पूरे मामले में आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

दरअसल आपको बता दे पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के भारसी मोड़ के निकट का है. जहां पर पवन कुमार नाम का व्यक्ति बिना प्रशासन की अनुमति के कॉलोनी काटकर प्लॉटिंग करने का कार्य कर रहा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग में हुए उसके व अन्य लोगो के द्वारा समस्त निर्माण कार्यो पर बुलडोजर चला कर प्लॉटिंग में हुए निर्माण को गिर कर नष्ट कर दिया है और मामले में आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. 

प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तरीके से निर्माण कर रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस मामले में मौके पर मौजूद तहसीलदार का कहना है कि विकास प्राधिकरण के द्वारा शिकायत मिली थी कि यहां गलत तरीके से प्लॉटिंग कर जमीन बेची जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए आज हम लोगों ने करीब 5 बीघा जमीन पर बुलडोजर चला दिया है और अब आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news