वसीम रिजवी का विवादित बयान: ओवैसी मुसलमानों को भड़का कर हिंदुओ का कत्लेआम कराना चाहता है
Advertisement

वसीम रिजवी का विवादित बयान: ओवैसी मुसलमानों को भड़का कर हिंदुओ का कत्लेआम कराना चाहता है

यह पहली बार नहीं है जब रिजवी ने कोई ऐसा बयान दिया हो. कुछ समय पहले ही वसीम रिजवी ने कहा था असदुद्दीन ओवैसी एक ऐसा मुस्लिम लीडर है, जो मुसलमानों से इस मुल्क में कत्लेआम कराने की तैयारी कर रहा है...

वसीम रिजवी का विवादित बयान: ओवैसी मुसलमानों को भड़का कर हिंदुओ का कत्लेआम कराना चाहता है

लखनऊः हमेशा विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMAIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमलावर हैं. वसीम रिजवी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि 'ओवैसी मुसलमानों को भड़का कर हिंदुओ का कत्लेआम कराना चाहता है.'

ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता पर लगाए थे आरोप
यह पहली बार नहीं है जब रिजवी ने कोई ऐसा बयान दिया हो. कुछ समय पहले ही वसीम रिजवी ने कहा था असदुद्दीन ओवैसी एक ऐसा मुस्लिम लीडर है, जो मुसलमानों से इस मुल्क में कत्लेआम कराने की तैयारी कर रहा है. वहीं, वसीम रिजवी का यह भी कहना था कि यह चिंताजनक बात है कि बड़ी संख्या में मुसलमान ओवैसी से जुड़ता जा रहा है. वसीम रिजवी द्वारा कही गई यह बात तब सामने आई थी जब उन्होंने ओवैसी की पार्टी प्रवक्ता सबी अब्बासी द्वारा एक वीडियो जारी करने की बात कही थी और बताया था कि वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन काट कर लाने वाले को सबी अब्बासी एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात कह रहे हैं.

पहले भी दिया था विवादित बयान
10 नवंबर के आसपास रिजवी ने कहा था कि बड़े अफसोस की बात है हिंदुस्तान संविधान से चलता है लेकिन यहां इस्लाम के खिलाफ असलियत बोल दी जाए तो शरियत के तहत सजा का ऐलान कर दिया जाता है. 

दोनों के खिलाफ क्यों है नाराजगी
जानकारी के लिए बता दें कि डासना मंदिर में यती नरसिंहानंद सरस्वती के हाथों से विवादित किताब के विमोचन के बाद से उनके खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों की नाराजगी बढ़ गई थी. वहीं, वसीम रिजवी से मुस्लिम समुदाय इसलिए खफा था क्योंकि उन्होंने कुरान की आयतों में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी.

ओवैसी ने रिजवी के खिलाफ कराई एफआईआर
बता दें, हैदराबाद पुलिस ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की शिकायत पर यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया है. ओवैसी का आरोप है कि रिजवी ने कथित तौर पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई और पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है. उनकी तहरीर के बाद हैदराबाद के कमातीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. WATCH LIVE TV

Trending news