श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक समाप्त, दर्शनार्थियों के लिए लिया गया यह बड़ा निर्णय
Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक समाप्त, दर्शनार्थियों के लिए लिया गया यह बड़ा निर्णय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हो गई. बैठक के बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ किया है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे हो कोई और हर किसी का भगवान के दरबार में स्वागत है, क्योंकि ठाकुर (श्री राम ) किसी को मना नहीं करते.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक समाप्त, दर्शनार्थियों के लिए लिया गया यह बड़ा निर्णय

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को समाप्त हो गई. बैठक के बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने साफ किया है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे हो कोई और हर किसी का भगवान के दरबार में स्वागत है, क्योंकि ठाकुर (श्री राम ) किसी को मना नहीं करते. इसी के साथ दो दिवसीय मीटिंग में मंदिर के साथ यात्री सुविधा का विस्तार करने पर भी निर्णय हो गया है. इसके निर्माण के बाद 25 हजार दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए जाते समय अपना सामान रखने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

श्री राम मंदिर दर्शन के लिए भीतर प्रवेश के पहले मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ,पर्स ,बैग आदि बाहर रखना पड़ता है. अभी तक आसपास की दुकानों में बने निजी लॉकर में दर्शनार्थी यह सब सामान रखते हैं. जिसमें अधिक पैसे वसूलने की शिकायत आती रहती है. इसीलिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

भगवान के दरबार में सबका स्वागत होता है- चंपत राय
चंपत राय महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि  मैंने किसी का अपमान किया ही नहीं अब तक राज ठाकरे हो या कोई और भगवान के दरबार में सब का स्वागत ही होता है. ठाकुर जी किसी को मना नहीं करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मंदिर के साथ साथ तीर्थ यात्रियों का सुविधा केंद्र तैयार हो इसकी सहमति बन गई है. पहले चरण के प्राथमिक दौर में यह मानकर चला जाए कि हम 25 हजार तीर्थ यात्रियों के सुविधा का निर्माण कर सकते हैं. तीर्थ यात्रियों की सुविधा का अर्थ है रेलवे स्टेशन से कोई उतरा तो कहीं अपना सामान रख सकता है. जूता और मोबाइल रख सकता है. इस सुविधा को हम साथ साथ शुरू करेंगे. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news