Trending Photos
रवि गुप्ता/बलरामपुर: बलरामपुर में सपा नेता फिरोज पप्पू की हत्या में बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान तथा दामाद रमीज को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन हत्यारों को भी गिरफ्तार किया है. पूर्व सांसद रिजवान जहीर समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद रह चुके हैं.
2 महीने पहले ही रिजवान जहीर ने दोबारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. तभी से तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू और रिजवान जहीर के बीच गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी. इसके बाद राजनीतिक वर्चस्व को लेकर जंग भी शुरू हो गई थी. 4 जनवरी 2022 को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के जरवा रोड स्थित फिरोज पप्पू के घर के पास ही उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
6 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया की 4 जनवरी की रात करीब 10:20 बजे जब सपा नेता फिरोज अहमद उर्फ फिरोज पप्पू अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी मेराजउल हक उर्फ मामा तथा महफूज ने लोहे की राड और चाकू से उन पर हमला कर दिया. जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वह तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन थे जबकि उनकी पत्नी कहकशा वर्तमान में चेयरमैन हैं.
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि फिरोज पप्पू की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी और दोनों ही पक्ष समाजवादी पार्टी का टिकट प्राप्त करने की होड़ में लगे थे. इसी कारण मृतक फिरोज और रिजवान जहीर के बीच राजनीतिक कटुता बढ़ती जा रही थी. रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा के लिए समाजवादी पार्टी से टिकट की पैरवी कर रहे थे जबकि फिरोज पप्पू भी तुलसीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार थे.
इसी राजनीतिक विद्वेष के कारण रिजवान जहीर उनकी बेटी जेबा, दामाद रमीज तथा शकील ने पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या का षड़यंत्र बनाया और इस कार्य के लिए उन्होंने अपने नजदीकी मेहराज और महफूज को लगाया. एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया की फिरोज अहमद अहमद उर्फ फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश करीब एक माह पूर्व ही रची गई थी. इस दौरान उन्हें तीन बार मारने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए. एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि यह घटना राजनैतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने और बाहुबल को साबित करने के लिए की गई.
रविवार की देर रात पुलिस ने फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा, दामाद रमीज तथा तीन अन्य सहयोगियों महफूज, मेराज और शकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
WATCH LIVE TV