सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में असमोली विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पिंकी यादव के भड़काऊ और विवादित बोल का वायरल वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा की विधायक पिंकी यादव ग्रामीणों की चौपाल में भड़काऊ और विवादित बोल बोलते हुए यह कहती नजर आ रही हैं कि बीजेपी सरकार के 4.5 साल में हम सभी पर बहुत ज्यादा जुल्म और ज्यादती हुई है. हमें इस जुल्म और ज्यादती को नहीं भूलना है. हमारे नाम के साथ यादव और सपा जुड़ा है, इसलिए इस सरकार में हमारा कोई काम नहीं होता. लेकिन, इंशा अल्लाह, हमारी कोशिश से जल्द ही काम हो जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने यूपी को दी बड़ी सौगात, इस आदेश के साथ हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना होगा साकार


"पीडब्लूडी प्रमुख सचिव से बात करने पर भी नहीं हो रहे काम"
वीडियो पिंकी यादव के विधानसभा क्षेत्र असमोली में लहरा कमंगर गांव में चौपाल का है और 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि विधायक पिंकी भी अब अपनी पार्टी के विवादित सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क की राह पर चल पड़ी हैं. शफीकुर्र रहमान के विवादित बयानों की तर्ज पर अब पिंकी यादव ने कहा है कि सपा समर्थकों पर बहुत ज्यादा जुल्म हुए हैं, जिसे हम सबने सिर झुकाकर सहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल यह है कि क्षेत्र के विकास कार्य के लिए पीडब्लूडी प्रमुख सचिव तक से मिलने के बाद भी हमारे काम नहीं हो रहे हैं. अपने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए विधानसभा में आवाज उठानी पड़ी है. तब हमें अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने की मंजूरी मिली है. 


बिहार के मंत्री मुकेश साहनी की पार्टी अब यूपी में लड़ेगी चुनाव, कहा- जीतने नहीं, बीजेपी को हराने आएंगे


ग्रामीणों ने विकास को लेकर सवाल उठाए, पिंकी यादव ने दी यह सफाई
सपा विधायक पिंकी यादव ग्रामीणों को उकसाते हुए कहती नजर आ रही हैं कि हम सभी को अब वक्त आ गया है कि आप सभी को अपने वोट की ताकत से बीजेपी सरकार का तख्ता पलट करना है. पिंकी के भड़काऊ और विवादित बोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुनावी तैयारी के मद्देनजर गांव में ग्रामीणों की चौपाल लगाई गई थी, चौपाल में ग्रामीणों ने 4.5 साल बाद भी रोड का निर्माण न होने पर सवाल उठाए थे. इसकी सफाई में सपा विधायक पिंकी यादव ने यह भड़काऊ और विवादित बयान दिया था.


WATCH LIVE TV